Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

एमपी में रेल हादसा: काशी एक्सप्रेस के जनरल कोच में लगी आग, यात्री हुए घायल

By
On:

खंडवा: मध्य प्रदेश के खंडवा में ट्रेन हादसा हो गया. लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई से गोरखपुर जा रही काशी एक्सप्रेस क्रमांक 15017 के जनरल कोच के नीचे से अचानक धुआं निकलने से हड़कंप मच गया. धुआं देख यात्री घबरा गए. दरअसल पहिए के पास आग लगी थी. लोको पायलट ने सतर्कता बरतते हुए ट्रेन के इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए. इसके बाद अग्निशमन यंत्र की सहायता से आग बुझाने शुरु किया. करीब 30 मिनट बाद आग बुझने के बाद ट्रेन मौके से रवाना हुई.

जनरल कोच के पहुए के पास लगी आग
जानकारी के मुताबिक, काशी एक्सप्रेस गाडी क्रमांक 15017 मंगलवार शाम करीब 5.14 बजे खंडवा स्टेशन पहुंची थी. कुछ ही समय में यहां से इटारसी की ओर रवाना हुई. यहां से करीब 38 किमी पर चारखेड़ा रेलवे ब्रिज के पास खंबा नंबर 602 पर पहुंची ही थी की घटना हो गई. जनरल कोच के नीचे पहिए के पास आग लग गई और धुआं निकलने लगा. यह देख ट्रेन में सवार यात्री घबरा गए. ट्रेन के रुकने पर सभी नीचे उतर गए.

ट्रेन के ब्रेक जाम होने से हुई घटना
ट्रेन में सवार आरपीएफ हरदा के आरक्षक नरेंद्र खोट एवं रविंद्र रंगा ने ट्रेन में मौजूद अग्निशमन यंत्र की सहायता से आग पर काबू पाया. इसके बाद 5.45 पर ट्रेन को रवाना किया गया. इस घटना से ट्रेन करीब 30 मिनट लेट हो गई. आरपीएफ हरदा के आरक्षक नरेंद्र खोट ने बताया, ''ट्रेन के ब्रेक जाम हो गए थे, जिसकी वजह से उत्पन्न घर्षण से यह स्थिति निर्मित हुई थी. मरम्मत करने के बाद ट्रेन को हरदा की तरफ रवाना किया गया.''
 

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News