गुजरने वाला था केंद्रीय मंत्री सिंधिया का काफिला
Raging fire: शिवपुरी के मुड़खेड़ा टोल प्लाजा पर एक कंटेनर के केबिन में अचानक आग भड़कने से हड़कंप मच गया। आग इतनी तेज थी कि उसने टोल बूथ को भी अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि, मौके पर वीआईपी मूवमेंट के कारण पुलिस बल पहले से मौजूद था, जिसके चलते फायर ब्रिगेड ने समय पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन कंटेनर का केबिन पूरी तरह जल गया।जानकारी के मुताबिक, यह कंटेनर (NL01AG9515) बेंगलुरु से नोएडा की ओर जा रहा था और इसमें कारें भरी हुई थीं। जब कंटेनर मुड़खेड़ा टोल पर रुका, तो अचानक केबिन में आग लग गई। ड्राइवर, दीपेश यादव, आग से घबराकर कंटेनर छोड़कर भाग गया था। उसने हैंड ब्रेक लगाए थे, जिससे कंटेनर को हटाने में दिक्कत हुई, लेकिन बाद में क्रेन की मदद से कंटेनर को हटाया गया।इस घटना के दौरान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का काफिला भी उसी मार्ग से गुजरने वाला था, जिससे पुलिस की सतर्कता अधिक थी। पुलिस और फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया।
source internet