Pt Pradeep Mishra Ji – पं. प्रदीप मिश्रा कल आएंगे बैतूल, 12 से 18 दिसम्बर तक होगी शिवमहापुराण कथा

By
On:
Follow Us

बैतूल – Pt Pradeep Mishra Ji – प्रसिद्ध कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा की कथा 12 दिसम्बर से 18 दिसम्बर तक कोसमी स्थित शिवधाम में आयोजित की जा रही है। पं. प्रदीप मिश्रा कल 11 दिसम्बर को बैतूल आएंगे। उनके स्वागत की समिति के द्वारा तैयारियां की जा रही हैं। शिव महापुराण को लेकर बैतूल में शिव भक्तों में बड़ा उत्साह है। कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरणों में है।

1 से 4 बजे तक होगी कथा(Pt Pradeep Mishra Ji)

कोसमी में बनाए गए शिवधाम में पं. प्रदीप मिश्रा के द्वारा माँ ताप्ती शिव महापुराण की कथा प्रतिदिन 1 बजे से 4 बजे तक की जाएगी। कथा सुनने आने वाले शिव भक्तों के लिए विशाल पंडाल लगाया गया है। मुख्य डोम की साईज 80&600 फीट रखी गई है। इसके अलावा डोम के आजू-बाजू भी बैठने के लिए पंडाल लगाया जा रहा है। कथा स्थल पर आने के लिए पांच रास्ते जिसमें पहला मार्ग ईदगाह तिराहे के पास, दूसरा मार्ग एचएमटी फैक्ट्री के बाजू से, तीसरा मार्ग जीके रेस्टारेंट के बाजू से, चौथा मार्ग फोरलेन से और पांचवा मार्ग तितली चौराहे से होकर कथा स्थल तक पहुंचेगा।

माँ ताप्ती मय दिखेगा कथा स्थल(Pt Pradeep Mishra Ji)

पं. प्रदीप मिश्रा की कथा के लिए बनाए गए स्टेज के पीछे का बैगराऊंड ताप्तीमय दिखाई देगा। इसके लिए माँ ताप्ती की प्रतिमा, सरोवर सहित मंदिरों के चित्रों का फ्लैक्स लगाया जाएगा। डेकोरेशन कार्य के लिए नरसिंगपुर से आई सोम आर्ट डेकोरेशन की टीम लगातार मंच के बैगराऊंड की तैयारी कर रही है। कल 11 दिसम्बर तक तैयारियां पूर्ण हो जाएंगी।

मिस्ड कॉल से मिलेगी कथा की लोकेशन(Pt Pradeep Mishra Ji)

माँ ताप्ती शिवपुराण समिति ने श्री शिव महापुराण कथा के लिए एक नंबर 02240375746 जारी किया है। इस नंबर पर मिस्ड कॉल करने पर कथा स्थल और कार्यक्रम से संबंधित जानकारी व्हाट्सएप मैसेज पर दी जाएगी। जानकारी में कथा स्थल का लोकेशन और इसके अलावा अन्य जो कार्यक्रम प्रतिदिन किए जाएंगे उसकी भी जानकारी दी जाएगी।

Leave a Comment