Prabhat Feri – बैतूल – अयोध्या में भगवान श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरा देश श्रीराम भक्ति में डूबा हुआ है। श्रीराम भक्त अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यमों से इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभा रहे हैं। बैतूल भी श्रीराम के नाम से गूंज रहा है। सुबह होते ही श्रीराम धुन गूंजने लगती है। प्रभातफेरियों के माध्यम से श्रीराम भक्त भक्ति रस में डूबे नजर आ रहे हैं। बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल भी श्रीराम भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं। सुबह निकाली जा रही प्रभातफेरियों में श्री खण्डेलवाल भी शामिल हो रहे हैं।
धार्मिक नगरी है बैतूल | Prabhat Feri
बैतूल शहर कई हिस्सों में बंटा हुआ है जिसमें गंज, कोठीबाजार, टिकारी, सदर, रामनगर शामिल है। और यह इलाके भी धार्मिक दृष्टि प्रसिद्ध हैं। टिकारी में जहां श्रीराम भक्त हनुमान दद्दा का विशाल मंदिर हैं। वहीं कोठीबाजार में श्रीराम मंदिर, श्री कृष्ण मंदिर, छोटा श्रीराम मंदिर, शिव मंदिर, गंज में श्री कृष्ण मंदिर, सदर में श्रीराम मंदिर, छिन्न माता मस्तिष्का मंदिर और रामनगर में वैष्णो माता मंदिर स्थित हैं। और इन मंदिरों में भक्तों की बड़ी आस्था है। यही कारण है कि धार्मिक पर्व के दौरान इन मंदिरों में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ जाता है।

- ये खबर भी पढ़िए : – Shri Ram – मुझमे भी राम, तुझमे भी राम..फिर क्यों है अभिमान!
मंदिरों से निकली प्रभातफेरी
आज शहर के टिकारी, गंज, सदर और रामनगर स्थित मंदिरों से प्रभातफेरी निकाली गई जिसमें बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल शामिल हुए। सबसे पहले सुबह साढ़े 5 बजे टिकारी हनुमान मंदिर से प्रभात फेरी निकाली गई। इसके बाद प्रात: 6 बजे सदर श्रीराम मंदिर से साढ़े 6 बजे रामनगर के वैष्णो माता मंदिर से, 7 बजे गंज श्रीकृष्ण मंदिर से प्रभातफेरी निकाली गई। इन प्रभातफेरी में विधायक श्री खण्डेलवाल के अलावा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वतीबाई बारस्कर, नागरिक बैंक के अध्यक्ष अतीत पंवार, पार्षद आनंद प्रजापति, गंज मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा, तपन मालवीय, दीपक सलूजा, राकेश आहूजा, मनीष खंडेलवाल, राम भार्गव, मनोज भार्गव, पूर्व पार्षद श्रीमती हेमलता मालवी, श्रीमती उषा अग्रवाल, श्रीमती सीमा अग्रवाल, श्रीमती सुनीता अग्रवाल, श्रीमती मीना खंडेलवाल, श्रीमती तोषी खंडेलवाल, श्रीमती अनिता शर्मा, श्रीमती ज्योति माहेश्वरी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक शामिल हुए।
प्रभातफेरी में ढोलक-मंजिरे पर गाये भजन | Prabhat Feri
जिला मुख्यालय पर अलग-अलग क्षेत्रों से निकाली गई प्रभातफेरियों में गणमान्य नागरिकों द्वारा हाथ में ढोलक-मंजिरे, झांझ लेकर भगवान श्रीराम के जहां भजन गाए जा रहे थे। वहीं जय-जय राम, जय सिया राम के उद्घोष भी कर रहे थे। इसके साथ ही बीच-बीच में श्रीरामचरित मानस की चौपाईयां भी गाई जा रही थी। कुल मिलाकर प्रभातफेरी के दौरान समूचा वातावरण श्रीराममय हो गया था। चहुंओर भगवान श्रीराम का नाम ही सुनाई दे रहा था।
- ये खबर भी पढ़िए : – 12th Fail की सक्सेस के बीच IPS Manoj Sharma ने पत्नी संग शेयर की पुरानी फोटो