Murgi Palan करके कमा सकते हैं अच्छा मुनाफा
Poultry Farming – देश में आज कई युवा ऐसे हैं जो की नौकरी की तलाश में हैं ऐसे में अच्छी नौकरी सभी को मिल जाए ये तो संभव नहीं है ऐसे में अगर किसी का दिमाग बिज़नेस में चलता है तो ये एक अच्छी बात है क्यूंकि देश में ऐसे कई व्यापार हैं जिसे शुरू करके आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको उन्ही बिज़नेस में से एक बिज़नेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी शुरुआत करके आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं।
हम बात कर रहे हैं पोलट्री फार्म यानि मुर्गी पालन की जिसके लिए आज हम आपको जरुरी बातें बताने वाले हैं जैसे की इसकी शुरुआत करने के लिए लागत और इससे होने वाले फायदे साथ ही साथ इस व्यापार को शुरू करने के लिए और क्या जरुरी है वो सब कुछ हम आपको विस्तार से बताने वाले हैं।
कितनी लगेगी लागत | Poultry Farming | Murgi Palan
किसी भी व्यापार को शुरू करने से पहले ये जान लेना जरूरी है की आखिर उसमे लागत कितनी लगेगी तो आप इसे ऐसे समझिए की अगर छोटे लेवल पर शुरू करते हैं तो 50,000 रुपये से 1.5 लाख रुपये के बीच लागत आएगी। मिडियम लेवल पर 1.5 लाख रुपये से 3.5 लाख रुपये के बीच और बड़े पैमाने पर पोल्ट्री फार्म को 7 लाख रुपये के निवेश के साथ शुरू किया जा सकता है। पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए अगर आपको जरूरत हो तो बिजनेस लोन भी ले सकते हैं। बैंक और एनबीएफसी यह उपलब्ध कराते हैं।
क्या है मुनाफा
लागत के बात दूसरी सबसे एहम बात है फायदा या फिर मुनाफा तो ऐसे देखा जाए तो मुर्गी पालन के कई फायदे है जैसे सबसे पहले तो अच्छी कमाई, कम लागत में शुरुआत, लगातार बढ़ती आय, पोल्ट्री फार्म के कारोबार में कम समय में कोई फायदा-नुकसान नहीं होता है। पोल्ट्री में प्रोडक्ट के तौर पर अंडे और मांस होते हैं, जिसकी मार्केट में डिमांड रहती है।
- ये खबर भी पढ़िए :- Cobra Video – शख्स के हाथ में मौजूद Cobra ने किया हमला, मौत
क्या है जरूरी | Poultry Farming | Murgi Palan
पोल्ट्री फॉर्म (Poultry Farming) खोलने के लिए आपको एक प्लानिंग की जरूरत होगी। इसके तहत आपको अंडे के उत्पादन की प्रक्रिया,ब्रायलर प्रजनन की प्रक्रिया, इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण, मार्केटिंग पॉलिसी, विज्ञापन टेक्नोलॉजी, कारोबारी जमीन या लोकेशन, पैकेजिंग और इसकी लागत की जानकारी और अन्य बातों का समझना होगा। इस कारोबार में मुर्गी, टर्की, बत्तख, बटेर, जैसी पक्षियों को इस्तेमाल किया जाता है।
जगह की जरुरत
पोल्ट्री कारोबार (Poultry Farming Business) शुरू करने के लिए पोल्ट्री केज काफी अहम है। चिकन का स्वास्थ्य काफी हद तक इस पर निर्भर करेगा कि पोल्ट्री केज उनके लिए कितना सुविधाजनक है। एक रिपोर्ट के मुताबिक 1000 पक्षियों के लिए कम से कम 500 वर्ग फुट जगह होनी चाहिए और इसमें पक्षियों के टहलने और नेचुरल लाइट और उचित वेंटिलेशन के लिए 100 वर्ग फीट जगह और होने चाहिए।
Source – Internet
- ये खबर भी पढ़िए :- Maruti Alto – रेलवे फाटक के नीचे से निकल गई Alto कार