बीना में डिप्टी पोस्टमास्टर आईपीएल सट्टे में ग्राहकों के सवा करोड़ रुपए हार गया । आरोपी छोटी बजरिया पोस्ट ऑफिस में पदस्थ हैं। उसने 20 से ज्यादा उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी की है। यह राशि लोगों ने एफडी के रूप में जमा की थी। 9 ग्राहकों ने उसके खिलाफ FIR दर्ज कराई है। वहीं 11 अन्य लोगों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।
ऐसे सामने आया फर्जीवाड़ा
एफडी का समय पूरा होने पर लोग रुपए लेने के लिए पहुंचे तो डिप्टी पोस्टमास्टर ने उन्हें एक-दो दिन बाद में आने का बोलकर लौटा दिया। जब लोगों ने अफसरों से इसकी शिकायत की तो पता चला कि उनके खाते की राशि निकाली जा चुकी है। इस पर ग्राहकों ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस जांच के बाद यह फर्जीवाड़ा सामने आया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह आईपीएल के सट्टे में कभी जीतता था, तो कभी हार जाता था। हालांकि उसे जीत कम ही मिली है। इसमें 10-11 लोगों के और नाम सामने आए हैं।
Source – Internet
Recent Comments