Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

“31 मई को मध्य प्रदेश में सियासी उबाल: पीएम मोदी और राहुल गांधी का साथ-साथ दौरा”

By
On:

भोपाल: नौतपा की शुरुआत 25 मई से हो जाएगी, लेकिन मध्य प्रदेश में सियासी पारा 31 मई को चढ़ेगा. मध्य प्रदेश की राजनीति में संभवत पहला मौका होगा कि जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी एमपी दौरे पर होंगे. पीएम मोदी 31 मई को लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर होने जा रहे महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन को संबोधित करने भोपाल आ रहे हैं. उधर राहुल गांधी इसी दिन मध्य प्रदेश के जबलपुर में होंगे. राहुल यहां पर कांग्रेस की जय हिंद यात्रा में शामिल होंगे.

 

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी की पहली जनसभा
ऑपरेशन सिंदूर के बाद देखा जाए तो मध्य प्रदेश में होने जा रही ये जनसभा पहली ऐसी सभा होगी, जहां पीएम मोदी जनता को सीधे संबोधित करेंगे. हालांकि इस आयोजन की पूरी रूपरेखा महिला सशक्तिकरण पर केन्द्रित है. देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के मौके पर होने जा रहे इस आयोजन की तैयारी भी इस ढंग से की जा रही है कि केन्द्र में महिलाएं ही होंगी. प्रदेश भर की लखपति दीदी, महिला उद्यमी, कामगार महिला, स्वसहायता समूह, लाड़ली बहनों को इस सम्मेलन में आमंत्रित किया गया है.

अनुमान के मुताबिक दो लाख से ज्यादा महिलाएं इसमें भागीदारी करेंगी. वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश भटनागर कहते हैं, "पीएम मोदी का ऑपरेशन सिंदूर के बाद मध्य प्रदेश में इस जनसभा का उद्बोधन बहुत मायने रखते हैं. महिला शक्तिकरण पर केन्द्रित आयोजन में केन्द्र सरकार की महिलाओं के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं का उल्लेख होगा लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ऑपरेशन सिंदूर के बाद होने जा रही इस पब्लिक मीटिंग में पीएम मोदी अपने उद्बोधन में कई बड़े संदेश देंगे."

 

इंदौर मेट्रो का लोकार्पण, सतना दतिया एयरपोर्ट भी
पीएम मोदी मध्य प्रदेश की ये यात्रा प्रदेश को सौगात भी देगी. इस यात्रा में पीएम मोदी इंदौर में मेट्रो का लोकार्पण करेंगे. मध्य प्रदेश में पहली मेट्रो इंदौर में ही दौड़ेगी. इसके अलावा सतना और दतिया को एयरपोर्ट की सौगात भी पीएम मोदी दे कर जाएंगे. बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल का कहना है कि "मध्य प्रदेश के लिए ये गौरव का विषय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एमपी आ रहे हैं और बड़ी सौगात मिलने जा रही है.

 

तैयारियों को लेकर बैठक करते सीएम मोहन 
डबल इंजन की सरकार ने हमेशा ही मध्य प्रदेश के विकास में पंख लगाए गए हैं. इस बार सतना और दतिया को एयरपोर्ट का लोकार्पण होगा. प्रदेश में भी मेट्रो दौड़ने लगेगी. पहले इंदौर और फिर जल्द ही भोपाल भी. अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा व प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र ‌मोदी के 31 मई को भोपाल में होने वाले महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन कार्यक्रम की तैयारियों‌ को लेकर जंबूरी मैदान का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

 

31 मई को राहुल जबलपुर में जयहिंद यात्रा में होंगे
इसी दिन राहुल गांधी मध्य प्रदेश के दौरे पर होंगे. राहुल गांधी जबलपुर में कांग्रेस की जयहिंद यात्रा का हिस्सा बनेंगे. कांग्रेस ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के फैसलों को लेकर जनता के बीच जा रही है. इसे लेकर बाकायदा आंदोलन भी छेड़ा गया. जिसमें आम जनता के बीच पहुंचकर कांग्रेसी ये बता रहे हैं कि इंदिरा गांधी के रूप में देश को कितना मजबूत नेतृत्व मिला था. हालांकि कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख मुकेश नायक कहते हैं "अभी राहुल गांधी का निश्चित कार्यक्रम आया नहीं है. आते ही आपको सूचित करेंगे."
 

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News