PM Shri Flight Service : अब भोपाल से इंदौर का सफर सिर्फ 55 मिनट का, किराए में 50% की छूट 

By
On:
Follow Us

​​​​​​​मध्यप्रदेश में शुरू हुई पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा  

PM Shri Flight Service – मध्यप्रदेश में पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा की शुरुआत हो गई है। अब भोपाल से इंदौर की यात्रा सिर्फ 55 मिनट में पूरी की जा सकेगी। भोपाल एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हरी झंडी दिखाकर पहली उड़ान को रवाना किया। इस सेवा के शुरू होने के साथ ही भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रीवा, खजुराहो और सिंगरौली आपस में जुड़ गए हैं। इन शहरों के बीच दो विमान सेवाएं संचालित होंगी। पहले 30 दिनों तक टिकट पर 50% की छूट भी मिलेगी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भोपाल से जबलपुर के लिए उड़ान भरने वाली पहली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने इस उड़ान में यात्रा करने वाले यात्रियों को खुद बोर्डिंग पास सौंपे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने टिकट बुकिंग काउंटर का भी उद्घाटन किया। यह फ्लाइट भोपाल से चलकर जबलपुर होते हुए रीवा जाएगी और अंत में सिंगरौली में लैंड करेगी।

टाइम टेबल | PM Shri Flight Service 

रीवा अब सप्ताह में दो दिन, सोमवार और गुरुवार को इंदौर, जबलपुर और भोपाल से जुड़ा रहेगा। ग्वालियर भी सप्ताह में दो दिन, मंगलवार को इंदौर और भोपाल-उज्जैन, और शनिवार को भोपाल के साथ कनेक्ट होगा। उज्जैन को सप्ताह में तीन दिन, मंगलवार को इंदौर, भोपाल और ग्वालियर, बुधवार को इंदौर, भोपाल और जबलपुर, और रविवार को इंदौर और भोपाल से जोड़ा जाएगा। खजुराहो को सप्ताह में एक दिन, शुक्रवार को भोपाल और जबलपुर से जोड़ा जाएगा।

ऐसे करें बुकिंग 

यदि किसी को ऑनलाइन टिकट बुक करना है तो वह फ्लाई ओला वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं। www.flyola.in पर ऑफर, शेड्यूल और किराए से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी।
पर्यटन एवं संस्कृति के प्रमुख सचिव और टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक शिवशेखर शुक्ला ने बताया- वायु सेवा की बुकिंग के लिए इंदौर-भोपाल एवं जबलपुर के एयरपोर्ट पर बुकिंग काउंटर भी स्थापित किए गए हैं।
अभी प्रदेश के 8 शहरों को हवाई सेवा के माध्यम से जोड़ा जा रहा है। जिसका विस्तार आने वाले समय में कुछ और शहरों तक किया जाएगा।

किराया वंदे भारत ट्रेन जितना | PM Shri Flight Service 

एयर टैक्सी सेवा के किराए को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह किराया वंदे भारत ट्रेन के किराए के आसपास ही रहेगा। विभाग का कहना है कि 50% की छूट मिलने के बाद एयर टैक्सी का किराया वंदे भारत ट्रेन के किराए के बराबर या उसके करीब ही रहेगा।

उदाहरण के तौर पर, अगर भोपाल से इंदौर तक की यात्रा वंदे भारत ट्रेन में की जाती है, तो एग्जीक्यूटिव क्लास (ईसी) का किराया 1600 रुपए है। जबकि एयर टैक्सी का किराया 2062.50 रुपए है। पहले 30 दिनों तक यह किराया छूट के कारण वंदे भारत ट्रेन के किराए के करीब होगा, लेकिन 30 दिनों के बाद यह किराया लगभग दोगुना हो जाएगा। हालांकि, कुछ उड़ानों के किराए ज्यादा हो सकते हैं। इसका कारण यह है कि इन उड़ानों में स्टॉप अधिक होते हैं और विमान में सिर्फ 6 सीटें ही होती हैं, जिसके चलते किराया अधिक होता है।

Source Internet

2 thoughts on “PM Shri Flight Service : अब भोपाल से इंदौर का सफर सिर्फ 55 मिनट का, किराए में 50% की छूट ”

Comments are closed.