भाजपा के 6 प्रत्याशी रहेंगे मंच पर मौजूद
PM In Betul – बैतूल – प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार बैतूल आ रहे नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए बैतूल तैयार है और भाजपा ने पीएम मोदी की आम सभा के लिए बड़ी तैयारी की है । कार्यक्रम में बैतूल विधानसभा क्षेत्र सहित 6 विधानसभा से लोग शामिल होंगे ।
विशाल मंच हुआ तैयार
कार्यक्रम की तैयारी में जुटे भाजपा के जिला प्रभारी सुजीत जैन ने बताया कि पीएम मोदी के की आम सभा के लिए शाखादेही में तैयारियां पूर्ण कर ली गई है इसके लिए विशाल मंच तैयार किया गया है उन्होंने बताया कि 100 ×400 फ़ीट का विशाल पंडाल तैयार किया गया है । सभा स्थल पर छिंदवाड़ा के अहिंसा टेंट हाउस के द्वारा टेंट लगाया गया है । बहुत कम समय में पूरी तैयारी की गई है ।
- ये खबर भी पढ़िए :- Pitai Ka Video Viral – वोटर लिस्ट से नाम कटा तो मतदाता ने सरपंच को पीटा
6 प्रत्याशियों के लिए हो रही आमसभा | PM In Betul
श्री जैन ने बताया कि बैतूल जिले की पांचो विधानसभा सीट और पांढुर्णा विधानसभा सीट के लिए बैतूल के साकादेही में पीएम मोदी की आमसभा आयोजित की गई है। इस दौरान बैतूल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी हेमंत खंडेलवाल ,मुलताई भाजपा प्रत्याशी चंद्रशेखर देशमुख ,भैंसदेही भाजपा प्रत्याशी महेंद्र सिंह चौहान, अमला भाजपा प्रत्याशी डॉ योगेश पंडाग्रे , घोड़ाडोंगरी भाजपा प्रत्याशी गंगा बाई सज्जन सिंह उइके और पांढुर्ना के भाजपा प्रत्याशी प्रकाश उइके मंच पर मौजूद रहेंगे ।
निर्धारित समय के पहले पहुचे
श्री जैन ने बताया कि 6 विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में आमजन के आने की संभावना है। जिसको लेकर तैयारी की गई है । पंडाल में हजारों कुर्सी बैठने के लिए रखी गई है । उन्होंने बताया कि महिलाओं को आगे बैठने की व्यवस्था की गई है । तीन प्रवेश द्वार है जिसमे एक महिलाओं के लिए,एक पुरुषों के लिए और एक मीडिया के लिए । साथ ही उन्होंने यह अपील की है कि निर्धारित समय के पहले सभा स्थल पर पहुंचकर स्थान सुरक्षित कर ले ।
प्रमुख कार्यकर्ताओ से करेंगे मुलाकात
श्री जैन ने बताया कि पीएम मोदी हेलीपैड पर प्रमुख कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे । इसके बाद मंच के पीछे बने ग्रीन हाउस में 20 प्रमुख कार्यकर्ताओं से परिचय लेंगे । मंच पर भाजपा प्रत्याशियों के अलावा बैतूल और छिंदवाड़ा के जिला अध्यक्ष और कुछ विशिष्ट जनों की उपस्थिति रहेगी ।
जिले के प्रत्येक बूथ से आएंगे लोग | PM In Betul
भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अभिजर हुसैन ने बताया कि पीएम मोदी के आगमन को लेकर संगठन स्तर पर भी तैयारी की जा रही है । संगठन के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता बूथ लेवल से लोगों को लाने की तैयारी कर रहे हैं उन्होंने बताया कि जिले में 1581 बूथ है । प्रत्येक बूथ 70 लोगो के आने की संभावना है ।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
पीएम मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं सुरक्षा को लेकर एसपीजी के अधिकारी और कमांडो पिछले कुछ दिनों से बैतूल में ही है और कार्यक्रम स्थल पर कड़ी नजर रखे हुए हैं । बड़ी संख्या में पुलिस बल बुलवाया गया है और चप्पे चप्पे पर तैनात किया गया है ।पुलिस के कई बड़े अधिकारी भोपाल, जबलपुर , नर्मदापुरम से भी आए हुए हैं ।
- ये खबर भी पढ़िए :- Meme Wali Rangoli – सोशल मीडिया पर छाई मीम वाली रंगोली