Petrol pump me ghusi car : पेट्रोल पंप के केबिन में घुसी कार, दुर्घटना में पंप मालिक को हुआ नुकसान

By
On:
Follow Us

मुलताई – Petrol pump me ghusi car – नगर के नागपुर नाके पर स्थित जायसवाल पेट्रोल पंप पर सोमवार को एक कार पेट्रोल भरवाने के बाद सीधे पेट्रोल पंप के केबिन में जा घुसी। बताया जा रहा है कि कार चालक अचानक ही कार से नियंत्रण खो बैठा और ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दब जाने से कार केबिन में जा घुसी, जिससे हजारों रुपए का नुकसान हो गया है। फिलहाल कार को केबिन में से निकाल लिया गया है।

पेट्रोल पंप के संचालक नीलेश जायसवाल ने बताया कि मुलताई निवासी राजू पेट्रोल बनाने के लिए कार लेकर पेट्रोल पंप पर आया था। अचानक ही कार तेजी से जाकर की केबिन में घुस गई। इससे केबिन के कांच और फ्रेम टूट गई है। वहीं आयल की केन और सीसीटीवी कैमरे के लिए लगाया गया बॉक्स भी पूरी तरह से चकनाचूर हो गया है। दुर्घटना में किसी को चोट नहीं आई, लेकिन बड़ा नुकसान हुआ है।

Leave a Comment