कच्चे तेल पर विंड फॉल टैक्स बढ़ कर हुआ 7100 रूपये प्रति टन
Petrol Diesel Rate – सरकार की ओर से इस समय पेट्रोल डीजल को लेकर एक एहम खबर सामने आ रही है जिसमे बताया जा रहा है की घरेलू कच्चे तेल के उत्पादन पर लगने वाले विंडफॉल टैक्स को 4,250 रुपये प्रति टन से बढ़ाकर 7,100 रुपये प्रति टन कर दिया गया है। सरकार के इस फैसले से आखिर क्या बदलाव होंगे इसके बारे में हम आपको बताने वाले हैं। बढ़ोतरी को 15 अगस्त से ही लागु कर दिया गया है।
ये बदलाव भी किए गए | Petrol Diesel Rate
इसके अलावा सरकार द्वारा डीजल पर निर्यात शुल्क बढ़ाकर 5.50 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है, जो कि पहले एक रुपये प्रति लीटर था। एटीएफ यानी एविएशन टरबाइन फ्यूल पर विंडफॉल टैक्स बढ़ाकर 2 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है। यह पहले शून्य था।
- “खबर ये भी है” – Black Panther Aur Tendua – रेस लगाते हुए नजर आए खूंखार जानवर
क्या होगा असर
विंडफॉल टैक्स का घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमत पर कोई असर नहीं होता है, क्योंकि ये निर्यात किए जाने वाले पेट्रोल-डीजल पर लगाया जाता है।
इसलिए लिया गया फैसला | Petrol Diesel Rate
कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स बढ़ने की वजह कच्चे तेल की कीमतों में उछाल का माना जा रहा है। हाल के दिनों में ओपेक देशों की ओर से उत्पादन में कटौती के कारण कच्चे तेल की कीमत में तेजी आई है और यह 70 डॉलर प्रति बैरल से बढ़कर 85 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई है।
Source – Internet
- “खबर ये भी है” – Ghar Ka Video – भीड़ ने कंधो पर उठा कर किया Ghar को शिफ्ट