spot_img
HometrendingPakistani Girl Dance Video - लड़की ने अंग लगा दे पर किया...

Pakistani Girl Dance Video – लड़की ने अंग लगा दे पर किया शानदार डांस, पाकिस्तानी गर्ल में डांस मूव्स से सब हैरान   

Pakistani Girl Dance Videoइंटरनेट पर आए दिन कई तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं , हाल ही में वायरल हुआ पाकिस्तानी गर्ल आयशा का मेरा दिल ये पुकारे आजा गाने पर डांस करते हुए वीडियो काफी लोगों ने पसंद किया। अब एक बार फिर एक और पाकिस्तानी लड़की का अंग लगा दे रे गाने पर बेहतरीन डांस मूव्स के साथ वीडियो वायरल हो रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख  सकते हैं की एक पाकिस्तानी लड़की अपनी बहन की शादी में संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ के गाने ‘अंग लगा दे’ पर अपने जबरदस्त डांस से महफिल लूट रही है। 

Also Read – Viral Reel Video – सड़क पर कार रोक कर बनाई Reel, कट गया तगड़ा चालान   

सोशल मीडिया पर आया वीडियो | Pakistani Girl Dance Video 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस डांस वीडियो को सबसे पहले नतालिया कॉलिंग (Natalia Calling) नाम की यूजर ने अपने अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘इंस्टाग्राम मुझे पूरा प्रोग्राम अपलोड नहीं करने देगा, लेकिन यह मेरी टैलेंटेड बेबी सिस्टर है और मुझे उस पर बहुत गर्व है, इसलिए इस पल को मैं आप सभी के साथ साझा करना चाहती हूं.’

इस वीडियो को अब तक अब तक 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 2 लाख से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। 

Also Read – BEER Rate in 1989 – इस समय में इतने सस्ते में मिल जाती थी Beer, 30 साल पुराना बिल आया सामने  

यूज़र्स ने की तारीफ | Pakistani Girl Dance Video  

वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ यूजर्स लड़की के इस जबरदस्त डांस मूव्स की सराहना करते नहीं थक रहे हैं, तो वहीं कुछ यूजर्स ये चिंता जता रहे हैं कि, शायद अपनी भारी-भरकर पोशाक की वजह से वह फिसल गई होगी. 

Source – Internet 

RELATED ARTICLES

Most Popular