Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

न्यूक्लियर धमकी की हवा निकाल देती है हमारी फौज: आदमपुर एयरबेस से गरजे पीएम मोदी

By
On:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दिन पहले यानी सोमवार को राष्ट्र को संबोधित किया था. इसके बाद आज वो पंजाब में आदमपुर एयरबेस पहुंचे थे, जहां उन्होंने आतंकियों के खिलाफ लॉन्च किए गए ऑपरेशन सिंदूर में शामिल जवाने से मिले और उनका हौसला अफजाई किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पंजाब में स्थित आदमपुर एयरबेस पहुंचे हुए थे. जहां, उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में शामिल भारतीय सेना के जवानों से मुलाकात की. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत माता की जय की ताकत पूरी दुनिया ने देखी है. भारत माता की जय बोलने पर दुश्मन कांपने लगते हैं. भारत माता की जय मैदान में भी गुंजती है और मिशन में भी. हमारी फौज न्यूक्लियर धमकी की हवा निकाल देती है.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज से अनेक दशक बाद भी जब भारत के इस पराक्रम की चर्चा होगी तो उसके सबसे प्रमुख अध्याय आप और आपके साथी होंगे. आप सभी वर्तमान के साथ ही देश की आने वाली पीढ़ियों की और उनके लिए भी नई प्रेरणा बन गए हैं. मैं वीरों की इस धरती से आज एयरफोर्स, नेवी और आर्मी के सभी जांबाजों, बीएसएफ के अपने शूरवीरों को सैल्यूट करता हूं. आपके पराक्रम की वजह से ऑपरेशन सिंदूर की गूंज पूरी दुनिया में है. हर भारतीय आपके साथ रहा है. आज हर देशवासी अपने सैनिक के परिवारों के प्रति कृतज्ञ है.

पीएम ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर कोई सामान्या नहीं था. यह भारत की नीति, नीयत और निर्णायक क्षमता की त्रिवेणी है. भारत युद्ध की भी धरती है और गुरु गोविंद सिंह जी की भी है. धर्म की स्थापना के लिए शस्त्र उठाना हमारी परंपरा है. जब हमारी बहन-बेटियों का सिंदूर छिना गया तो हमने आतंकियों को उनके घर में घूसकर कुचल दिया. वो कायरों की तरह छिपते रहे, लेकिन वो दिन भूल गए कि उन्होंने जिसे ललकारा है वो हिंद की सेना है.

जवाने से पीएम ने कहा कि आपने उन्हें सामने से हमला करके मारा. आपने आतंक के तमाम बड़े अड्डे को मिट्टी में मिला दिया. 9 आतंकी ठिकाने बर्बाद कर दिए. 100 से ज्यादा आतंकियों की मौत हुई. आतंक के आकाओं को अब समझ आ गया है. भारत की ओर से नजर उठाने का एक ही अंजाम होगा और तबाही है.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News