Optical Illusion Challenge – इन दिनों इंटरनेट पर ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरें जम कर वायरल हो रही हैं जिसमे तस्वीर में छिपी कुछ चीज़ ढूंढ निकालने का चैलेंज होता है। दरअसल वो चीज होती तो आँखों के सामने है लेकिन जल्दी नजर नहीं आती है इसी को ऑप्टिकल इल्यूजन कहते हैं।
काफी लोग इसे बड़े मजे से सॉल्व करते हैं यही कारण है की इस तरह के चैलेंज अब इंटरनेट पर आए दिन वायरल होते रहते हैं।
Also Read – Gold Jewellery Bill In 1959 – कभी इतना सस्ता हुआ करता था सोना, 64 साल पुराना बिल हुआ वायरल
बत्तख ढूंढ कर दिखाने का चैलेंज | Optical Illusion Challenge
वायरल हो रही ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि गांव में कोई घटना घटी है और पुलिस वहां आई हुई है. पुलिसवाला ग्रामीणों से कुछ पूछताछ में लगा है |
तस्वीर में एक सफेद रंग का डॉगी भी नजर आ रहा है. इस फोटो में एक ग्रामीण के पास बत्तख भी छिपी हुई है. आपको उसे ही खोजकर बाहर निकालना है. इसके लिए हमेशा की तरह तय समयसीमा 20 सेकेंड दिया जा रहा है।
Also Read – Sher Aur Bhainse Ka Video – हाथी का शिकार कर रहे शेरों को भैंसो ने खदेड़ा, बचाई नन्हे हाथी की जान
यहाँ छिपी है बत्तख | Optical Illusion Challenge
तस्वीर में झोपड़ी के पीछे एक सारस भी नजर आ रहा है और बत्तख ग्रामीणों के ठीक नजदीक छिपी हुई है. आप गौर करें कि लगभग सभी ग्रामीणों ने सफेद रंग की धोती पहनी हुई है और बत्तख भी सफेद रंग की है. इतना हिंट देने के बाद अब यह निश्चित है कि आप बत्तख को खोज ही लेगें |