Gold Jewellery Bill In 1959 – आज कल के इस इंटरनेट के दौर में आए दिन सोशल मीडिया पर काफी मजेदार वीडियो तो कभी वायरल चैलेंज और भी नए नए ट्रेंड वायरल होते रहते हैं। जिन्हे देखने में सॉल्व करने में या फिर जिनके बारे में जानना सभी पसंद करते हैं |
दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर इसी तरह से एक ट्रेंड चल रहा है जहाँ पुराणी चीजों के बिल वायरल हो रहे हैं | जैसे की काफी पुराना बिजली का बिल तो कभी खाने पिने के चीज़ों का बिल अब इसी कड़ी में इन दिनों सोशल मीडिया पर पुराने समय का सोने चांदीका बिल वायरल हो रहा है | आपकी जानकारी के लिए बतादें की ये बिल 1959 का है जो की आज के समय से 64 साल पुराना है |
Also Read – Magarmach Aur Zebra Ka Video – पानी में बुरी तरह भिड़ गए मगरमच्छ और जेब्रा
1959 में सोने के दाम | Gold Jewellery Bill In 1959
उस दौर में सोने की कीमत जान आप भी हैरान रह जाएंगे. उस दौर में एक तोले सोने की कीमत (Gold Price) महज 113 रुपये थी. इतने में अब एक चॉकलेट भी नहीं मिलती |

आज एक तोले सोने की कीमत 52 हजार पार कर गई है. वायरल बिल के मुताबिक, ये बिल 3 मार्च 1959 का है। बिल से पता चलता है कि सोने और चांदी के गहने की कुल कीमत 909 रुपए लिखी हुई थी |
वायरल हुआ बिल | Gold Jewellery Bill In 1959
अब ये बिल खूब वायरल हो रहा है. इस बिल को देख हर कोई हैरान हो रहा है. लोगों का कहना है कि अच्छे दिन तो वही थे