Optical Illusion – ऑप्टिकल इल्यूजन एक ऐसा चैलेंज है जिसे आज हर कोई एक्सेप्ट करके जीनियस बन रहा है और तेज दिमाग वाले बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहा है। इस इल्यूजन में होता ये है की एक तस्वीर होती है जो काफी चैलेंजिंग होती है जिसमे कुछ छिपी हुई चीज़ें ढूंढा होता है। इन दिनों ऐसा ही नया चैलेंज इंटरनेट वायरल हो रहा जिसमे कई सरे पत्थरों के बीच से मेंढक ढूंढ कर दिखाना है। तो लगाएं अपना तेज दिमाग और ढूंढ निकालें मेंढक।
ऑप्टिकल इल्यूजन है आँखों का धोका(Optical Illusion)
ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीरों में सब सामने होते हुए भी आंखें धोखा जाती हैं. इन तस्वीरों को बारिकी से देखने और फुल फोकस करते हुए इसमें छिपे रहस्यों पर से पर्दा उठाया जा सकता है. दिमाग को घुमाकर रख देने वाली ये ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीरें आपकी सोच को चुनौती देती हैं. इसके साथ ही आपके ऑब्जर्वेशन स्किल का भी टेस्ट लेती हैं. कहा जाता है कि, ऑप्टिकल इल्यूजन आपकी एकाग्रता और ऑब्जर्वेशन स्किल में सुधार करने में भी सहायक होती हैं.
Also Read – Murder Ka Khulasa – प्रेमी के साथ पत्नी ने रेता था पति का गला, अंधे कत्ल का पुलिस ने किया पर्दाफाश
पत्थरों के बीच छिपा मेंढक(Optical Illusion)
इस तस्वीर में आपको पत्थरों में छिपे मेंढक को ढूंढने के लिए अपने ध्यान को केंद्रित रखना पड़ेगा. अगर आप 11 सेकंड के भीतर मेंढक को ढूंढ निकालते हैं, तो आप जीनियस हैं इस बात में कोई संदेह नहीं है. तस्वीर में मेंढक बड़ी चतुराई से पत्थरों के बीच छिपा हुआ है, जिसे पहली नजर में पहचानना मुश्किल है. यूं तो ये आपके ऑब्जर्वेशन स्किल को टेस्ट करने का एक गजब तरीका है.