Optical Illusion – आज कल इंटरनेट पर एक काफी इंट्रेस्टिंग ट्रेंड चल रहा है जिसे लोग काफी फॉलो भी कर रहे हैं। इसे फॉलो करने का मेन रीज़न है की ये आपको चैलेंज देता है और खुद को जीनियस साबित करने का मौका भी प्रदान करता है। दरअसल इस चैलेंज में होता ये है की आपको एक तस्वीर में कुछ ऐसा ढूँढ़ना होता है जो है तो आपकी नजरों के सामने लेकिन थोड़ा दिमाग लगाने की जरुरत है बस। जैसा की आप ऊपर की तस्वीर में देख सकते हैं की एक शिकारी है और उसके डर से एक मासूम खरगोश कहीं छिप गया है और उसे ढूंढ़ने का चैलेंज आपको पूरा करना है।
क्या आपको खरगोश दिखाई दिया(Optical Illusion)
ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी इस तस्वीर में जंगल दिख रहा होगा. सामने एक शिकारी खड़ा है जिसने हाथों में बंदूल लिया हुआ है और उसके मुंह में सिगार है. शिकारी के साथ उसका डॉगी भी नजर आ रहा है. मालूम होता है वो किसी जानवर का शिकार करना चाहता है. शिकारी के डर से एक खरगोश उसके आस-पास ही छिप गया है. आपको उसे ही खोजकर निकालना है.
ये भी पढ़िए – MP Teachers Recruitment – शिक्षक भर्ती परीक्षा में अब होगी निगेटिव मार्किंग, इशारे भी किए तो बनेगा नक़ल का केस
कई कोशिशों के बाद भी लोग छिपे हुए खरगोश को नहीं ढूंढ पा रहे हैं. अगर आपकी नजर भी काफी तेज है तो एक कोशिश कर लीजिए. चलिए, इस तस्वीर को हल कराने में हम भी आपकी मदद करते हैं. आप शिकारी के पीछे लगे पेड़ पर नजर गड़ाइए और फिर उसके जड़ की ओर देखिए वहीं पर आपको छिपा हुआ खरगोश मिल जाएगा.
देखिए यहां छिपा है खरगोश(Optical Illusion)
अगर आपने बिना कोशिश के छिपा हुआ खरगोश खोज लिया है तो मानना पड़ेगा कि आप ऑप्टिकल इल्यूजन को हल करने में जीनियस हैं.