99% लोग हुए फेल क्या आपको दिखी
Optical Illusion – मनोरंजन से भरपूर इंटरनेट पर कुछ ऐसा भी है जिससे की हमारे दिमाग की शार्पनेस भी बढ़ती है जैसे की अकसर इंटरनेट पर एक चैलेंज वायरल होता है जिसे ऑप्टिकल इल्यूजन कहा जाता है। इस चैलेंज में होता ये है की चीज आपके सामने होते हुए भी आपको नजर नहीं आती है फिर आपको अपने दिमाग पर काफी जोर देना होता है तब कहीं ये चैलेंज आप पूरा कर पाते है। ऐसा ही एक और ऑप्टिकल इल्यूजन चैलेंज इंटरनेट पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया गया है जिसमे कई सारी लकड़ियों के बीच छिपी बिल्ली को ढूंढने का चैलेंज है।
- ये भी पढ़िए :- Maruti Car Discount – Alto समेत इन Cars पर बम्पर Discount
छिपी बिल्ली ढूंढने का चैलेंज | Optical Illusion
एक एक्स यूजर कृति नाइक ने माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “इस पहेली को हल करने में मजा आया.”
ऑप्टिकल भ्रम में स्क्रैप लकड़ी को एक दूसरे के ऊपर रखा हुआ दिखाया गया है. इस तस्वीर में एक काली बिल्ली छिपी हुई है. केवल एक कैट लवर ही इस ऑप्टिकल भ्रम में बिल्ली को देख पाएगा।
वायरल हुआ चैलेंज | Optical Illusion
ऑप्टिकल इल्यूजन 29 अगस्त को शेयर किया गया था. तब से इसे 10 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. इस पर लाइक्स और कमेंट्स की भी झड़ी लग गई है।
ये रही बिल्ली : –
Source-Internet
- ये भी पढ़िए :- G-20 Summit Cars – 18 करोड़ में किराय पर ली 20 गाड़ियां