Optical Illusion – लगाए दिमाग और ढूंढ कर दिखाए छिपा हुआ हैडफ़ोन

By
On:
Follow Us

Optical Illusionइन दिनों इंटरनेट पर आए दिन नए नए चैलेंज सामने आते रहते हैं जिनमे से एक है Opticall Illusion जिसमे हमें तस्वीर में छिपी कुछ चीज़ें ढूंढ़नी होती है। ऐसे तो लोगों को इसे हल करने में काफी मजा आता है। कई बार इसमें दिमाग भी घूम जाता है लेकिन फिर भी लोग इसे हल करके ही दम लेते हैं। दरअसल इस तरह की तस्वीरों में सब कुछ सामने ही होता है लेकिन इस तरह से सेट किया जाता है की आपको अचानक न दिख पाए। 

Also Read – Indian Railway Video – चारों ओर बर्फ और बीच से गुजरती ट्रैन, देखें गजब का नजारा 

बाथरूम में छिपा है Headphone(Optical Illusion) 

वायरल तस्वीर एक बाथरूम से जुड़ी है. इसमें रोजमर्रा के सारे सामान दिख रहे हैं. सामने वॉश बेसिन के सामने एक अलमारी भी रखी हुई है और उसके आस-पास ही एक हेडफोन छिपा हुआ है. उसे ऐसे रखा गया है कि कोई उसे खोज नहीं पाए. अब आपको उसी हेडफोन को 30 सेकेंड में खोज कर बाहर निकालना है. तो देर किस बात की लग जाइए इसे सोल्व करने में.

Also Read – Action On BMO – बीएमओ के खिलाफ बड़ी कार्यवाही तय, सीएमएचओ ने स्वास्थ्य आयुक्त को लिखा पत्र

यहाँ मिलेगा Headphone(Optical Illusion) 

ज्यादातर लोगों को काफी मशक्कतों के बाद भी हेडफोन नजर नहीं आएगा. लेकिन तेज तर्रार नजर वाले और एकाग्र होकर काम करने वाले लोग तस्वीर से हेडफोन को ढूंढकर ही दम लेंगे. हम फिर भी इसे ढूंढने में आपकी हेल्प कर देते हैं. आप बाथरूम में दिख रही अलमारी पर ही नजर गड़ाइए वहीं पर आपको हेडफोन नजर आ जाएगा.

Source – Internet 

Leave a Comment