Online Fraud : सावधान! मैसेज पर एक क्लिक और आपका डाटा साफ, बिजली कटने के आ रहे मैसेज 

फर्जी एसएमएस से विभाग ने किया सतर्क

बैतूल{Online Fraud} – जब से बैंकिंग और अन्य कार्यों में इंटनरेट का उपयोग बढ़ा है तब से ऑनलाइन फ्राड करने वालों का धंधा चल निकला है। कभी कौन बनेगा करोड़पति में 25 लाख रु. का इनाम तो कभी वैक्सीनेशन के लिए अपाइनमेंट बुुक करने के नाम पर मैसेज आते हैं। और यदि ऐसे मैसेज में कोई फंस गया तो उसे बड़ी आर्थिक क्षति पहुंचती है। इसी तरह से अब बिजली बिल ना भरने को लेकर कनेक्शन काटने के मैसेज आ रहे हैं। जिनमें एक नंबर पर फोन करने का उल्लेख रहता है। यदि आपने इस नंबर पर फोन कर दिया तो आपके मोबाइल का पूरा डाटा उसके पास पहुंच जाता है।

मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड द्वारा इस तरह के मैसेज को लेकर आम लोगों को सतर्क किया गया है। विभाग का कहना है कि कभी भी किसी उपभोक्ता को असमय विद्युत विच्छेदन से बचने हेतु किसी निजी मोबाइल नंबर पर काल कर भुगतान करने हेतु कोई मैसेज जारी नहीं किया जाता है। विद्युत वितरण कंपनी द्वारा जारी किए जाने वाले मैसेज केवल (सीसीएमपीसीजेड सेंडर) से ही प्रेषित किए जाते हैं। किसी अन्य सेंडर अथवा निजी नंबर से आए भ्रामक मैसेज से सतर्क रहे।

Leave a Comment