Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

2 अगस्त को दिन में हो जाएगी रात, 6 मिनट तक गायब रहेगा सूरज, फिर 100 साल बाद दिखेगा ऐसा दुर्लभ नजारा

By
On:

अगर दिन में रात हो जाए और पूरी दुनिया अंधेरे में डूब जाए तो आपको कैसा लगेगा. वो भी पूरे 6 मिनट के लिए. 6 मिनट तक सूरज गायब हो जाए तो बेचैनी होना स्वभाविक है. ये काल्पनिक बातें नहीं है. 2 अगस्त 2027 को पूर्ण सूर्य ग्रहण लगेगा. पूर्ण सूर्यग्रहण की वजह से दिन में पूरा आसमान अंधेरे में डूब जाएगा. इस तरह का सूर्य ग्रहण अगले करीब 100 साल तक भी नहीं देखने को मिलेगा. दुनिया के अलग-अलग महाद्वीपों पर रहने वाले करोड़ों लोगों को यह नजारा देखने को मिलेगा. इस तरह का सूर्यग्रहण 2114 तक दोबारा देखने को नहीं मिलेगा.

माना जा रहा है कि यह सूर्य ग्रहण अटलांटिक महासागर से शुरू होगा. फिर जिब्राल्टर जलडमरूमध्य, दक्षिणी स्पेन, उत्तरी मोरक्को, उत्तरी अल्जीरिया, उत्तरी ट्यूनेशिया, उत्तर पूर्वी लीबिया, मिस्त्र, सूडान, दक्षिण पश्चिमी सऊदी अरब, यमन, सोमालिया और अरब प्रायद्वीप के अन्य देशों तक जाएगा. हालांकि हिंद महासागर के ऊपर यह धुंधला पड़ जाएगा. इतिहास का सबसे लंबा पूर्ण सूर्य ग्रहण 7 मिनट 28 सेकंड तक का था जो 743 ईसा पूर्व हुआ था.
इस सूर्य ग्रहण ‘महान उत्तरी अफ्रीकी ग्रहण’ भी कहा जा रहा है. इसकी वजह यह है कि अफ्रीका के ज्यादातर देशों से यह दिखाई देगा. अधिकांशत: सूर्यग्रहण 3 मिनट से कम समय तक रहते हैं लेकिन 2 अगस्त 2027 को पड़ने वाला पूर्ण सूर्यग्रहण दुनिया के कई हिस्सों को पूरे 6 मिनट तक अंधेरे में डुबोए रखेगा.

इतने लंबे सूर्यग्रहण का कारण क्या है?

 इसका कारण सूर्य-चंद्रमा और पृथ्वी के बीच दुर्लभ खगोलीय संरेखण है. इतने लंबे सूर्यग्रहण के तीन मुख्य कारण है. पहला यह है कि पृथ्वी सूर्य से सबसे दूरी पर होगी. इसे अपसौर कहा जाता है. इस वजह से पृथ्वी से सूरज छोटा दिखेगा. उसी समय, चंद्रमा धरती के सबसे करीब होगा जिससे यह बड़ा दिखाई देगा. तीसरा ये कि चंद्रमा की छाया भूमध्य रेखा पड़ेगी और परछाई धीमी गति से बढ़ेगी.

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News