Odisha Train Accident – शुक्रवार शाम को देश को हिला कर रख देने वाला हादसा हुआ जहाँ आपस में 3 ट्रेंने टकरा गईं, और इस हादसे में अब तक 238 लोगों की मौत हो गई। इस भयावह ट्रैन हादसे में 900 से ज्यादा यात्री घायल हुए। जानकारी के मुताबिक हादसा बालासोर के बहानगा बाजार स्टेशन के पास शाम करीब 7 बजे हुआ।
हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव घटनास्थल पहुंचे। वहीं PM मोदी ने हालात की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई है।

रेलवे ने जारी किए अलग-अलग स्टेशन पर हेल्पलाइन नंबर | Odisha Train Accident
इमरजेंसी कंट्रोल रूम: 6782262286
हावड़ा: 033-26382217
खड़गपुर: 8972073925, 9332392339
बालासोर: 8249591559, 7978418322
कोलकाता शालीमार: 9903370746
अब तक 48 ट्रेनें रद्द, 39 को डायवर्ट और 10 को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया।