Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Nomination – कई प्रत्याशियों ने किए दो फार्म जमा तो कई पार्टियों से दो प्रत्याशियों के नामांकन 

By
Last updated:

जिले की पांच विधानसभा सीटों पर भरे 84 नामांकन 

Nomination बैतूल नामांकन जमा करने के आखरी दिन 36 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किए हुए हैं। जिले की पांचों विधानसभा सीटों पर 84 नामांकन दाखिल किए गए हैं। इनमें कई प्रत्याशियों ने 2 नामांकन दाखिल किए हैं। तो कई पार्टियों के दो-दो प्रत्याशियों ने भी नामांकन दाखिल किए हैं। 

बैतूल विधानसभा से 17 प्रत्याशी | Nomination

विधानसभा क्रमांक 131 बैतूल से 17 प्रत्याशियों ने 19 नाम निर्देशन पत्र जमा किए हैं। जिन प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किए हैं उनमें निलय डागा कांग्रेस, हेमंत खण्डेलवाल भाजपा, अलस्या सोलंकी बहुजन मुक्ति पार्टी, महेश शाह उइके निर्दलीय, उत्सुक संत कुमार आर्य आम आदमी पार्टी, शिवपाल सिंह राजपूत गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, विजेंद्र गोले निर्दलीय, राजू चरपे निर्दलीय, जोसुआ गणेश निर्दलीय, पवन कुमार निर्दलीय, शंकर पेंद्राम निर्दलीय, रोशन कुमार निर्दलीय, सोनू धुर्वे निर्दलीय, हेमंत सरियाम गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, शेख निसार निर्दलीय, प्रवीण वामनकर अखिल भारतीय गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, नारायण पंवार निर्दलीय शामिल है। 

मुलताई विधानसभा से 13 प्रत्याशी

विधानसभा क्रमांक 129 मुलताई से 13 प्रत्याशियों ने 17 नाम निर्देशन पत्र जमा किए। जिन प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किए उनमें चंद्रशेखर देशमुख भाजपा, सुखदेव पांसे कांग्रेस, इंदलराव खातरकर बहुजन समाज पार्टी, कृपाल सिंह समाजवादी पार्टी, जनार्दन पाटिल बहुजन मुक्ति पार्टी, रूपाली खाड़े निर्दलीय, डॉ. मीना रमेश गावंडे निर्दलीय, इंजीनियर चैतन्य पंवार निर्दलीय, दिनेश साहू निर्दलीय, पलास कड़वे निर्दलीय, रितेश रमनलाल कवड़े निर्दलीय, देवेश मोनू देशमुख निर्दलीय, मनीष धोटे नेशनल वल्र्ड लीडर पार्टी शामिल है। 

आमला विधानसभा से 13 प्रत्याशी | Nomination

विधानसभा क्रमांक 130 आमला से 13 प्रत्याशियों ने 16 नाम निर्देशन पत्र जमा किए। जिन प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किए उनमें डॉ. योगेश पंडाग्रे भाजपा, मनोज मालवे कांग्रेस, शैलेश आम आदमी पाटी्र, सदाराम झरबड़े निर्दलीय, रंजना बामने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, राकेश महाले निर्दलीय, हीरालाल बिहारे अखिल भारतीय गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, जोसुका गणेश निर्दलीय, रूपेश पंडोले बहुजन मुक्ति पार्टी, चोखाराम बेले निर्दलीय, किरण कुमार झरबड़े निर्दलीय, एडव्होकेट धनराज नागले नेशनल वल्र्ड लीडर पार्टी, बिसोने पृथ्वीराज गोंडवाना गणतंत्र पार्टी शामिल है। 

घोड़ाडोंगरी विधानसभा से 10 प्रत्याशी

विधानसभा क्रमांक 132 घोड़ाडोंगरी से 10 प्रत्याशियों ने 15 नाम निर्देशन पत्र जमा किए। जिन प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किए उनमें राहुल उइके कांग्रेस, गंगाबाई उइके भाजपा, स्मिता राजा धुर्वे निर्दलीय, कल्लू सिंह कुमरे अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी, चुन्नीलाल धुर्वे निर्दलीय, बारस्कर सुभाष निर्दलीय, कौशल किशोर परतेती गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, केशवराव उइके निर्दलीय, भूतासिंह इवने, भिकारीलाल इवनाते शामिल है। 

भैंसदेही विधानसभा से 11 प्रत्याशी | Nomination

विधानसभा क्रमांक 133 भैंसदेही से 11 प्रत्याशियों ने 17 नाम निर्देश पत्र जमा किए। जिन प्रत्याशियों ने नाम निर्देश पत्र जमा किए उनमें महेंद्र सिंह भाजपा, धरमूसिंह सिरसाम कांग्रेस, हेमराज बारस्कर निर्दलीय, राहुल चौहान प्रहार जनशक्ति पार्टी, हरीमन आम आदमी पार्टी, डॉ. महेंद्र सिंह चौहान भाजपा, चैतराम कास्देकर निर्दलीय रामा काकोडिय़ा निर्दलीय, संदीप धुर्वे निर्दलीय, करण सखाराम चढोकार निर्दलीय, अन्नूलाल दादा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी शामिल है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News