नेपाल में भारी हिंसा और केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद अब नए अंतरिम प्रधानमंत्री के चयन को लेकर हलचल तेज हो गई है। फिलहाल, देश में अस्थायी सरकार बनाने के लिए बैठकों का दौर जारी है। बुधवार को हुई बैठक बेनतीजा रही क्योंकि किसी एक नाम पर सहमति नहीं बन पाई। इस बीच पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुषिला कार्की का नाम तेजी से सामने आ रहा है।
सेना प्रमुख से मुलाकात में सुषिला कार्की चर्चा में
सूत्रों के अनुसार, आज गुरुवार को सुषिला कार्की और नेपाल सेना प्रमुख के बीच अहम बैठक हो रही है। यह मुलाकात सेना मुख्यालय में हो रही है। ओली के इस्तीफे के बाद जब सत्ता को स्थिर करने की बात आई तो कार्की का नाम बतौर अंतरिम प्रधानमंत्री सबसे ज्यादा चर्चा में आ गया।
बालेन शाह ने क्या कहा?
काठमांडू के मेयर बालेन शाह ने बुधवार देर रात एक खुला पत्र जारी किया। इसमें उन्होंने सुषिला कार्की को अंतरिम प्रधानमंत्री बनाए जाने पर सहमति जताई। यह इस बात का संकेत है कि बालेन शाह फिलहाल खुद को इस पद पर नहीं देखना चाहते। हालांकि, Gen Z का बड़ा वर्ग उन पर भरोसा करता है, लेकिन शाह का झुकाव कार्की के नाम की तरफ है ताकि नेपाल को एक स्थिर सरकार मिल सके।
बैठक में किन नामों पर चर्चा हुई?
बुधवार की बैठक में सुषिला कार्की और बालेन शाह के अलावा कुछ और नाम भी चर्चा में रहे। इनमें धरान के मेयर हरका सम्पांग और स्थानीय नेता दुर्गा पारसाई का नाम शामिल है। पारसाई ने भी कार्की और शाह दोनों का समर्थन किया है। हालांकि, Gen Z के भीतर मतभेद बने हुए हैं कि अंतरिम सरकार की कमान किसे दी जाए।
यह भी पढ़िए:Oppo F27 Pro+ : दमदार फीचर्स और स्टाइलिश लुक के साथ लॉन्च
सुषिला कार्की के खिलाफ विरोध शुरू
जहां एक ओर सुषिला कार्की के नाम को लेकर सहमति बन रही है, वहीं दूसरी ओर कुछ युवा उनके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। नेपाल सेना मुख्यालय के बाहर जुटे युवाओं का कहना है कि कार्की को अंतरिम सरकार का प्रमुख नहीं बनाया जाना चाहिए। इस विरोध से साफ है कि नेपाल में सत्ता संतुलन को लेकर अभी असमंजस की स्थिति बनी हुई है।