New Year New Rule – बस कुछ ही दिनों में साल बदलने वाला है और ये साल कई बदलाव लेकर आने वाला है जिसके तैयारी सरकार ने भी कर ली है। कुछ चीज़ें ऐसी हैं जिनसे जुड़े बदलाव आने वाले समय के लिए काफी बेहतर हो सकते हैं। आने वाले समय में कई ऐसे क्षेत्र जैसे बैंक, टेक, कृषि, व्यवसाय व अन्य बहुत सी जीचो के लिए अलग अलग नए नियम 1 जनवरी 2023 से लागू किए जाएगे
मोबाइल फ़ोन में बदलाव(New Year New Rule)
इसके सभी मोबाइल फोन कंपनियों को भारत में बनने वाले प्रत्येक हैंडसेट के IMEI नंबर को Indian Counterfeited Device Restriction portalपर रजिस्टर करना होगा। इसके अलावा यह नियम आयात किए स्मार्टफोन के साथ-साथ जैसे टॉप-एंड आईफोन, सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन पर भी लागू होगा।
टीवी चैनल में बदलाव
भारत मे जारी किए जाने वाले ज्यादातर टीवी चैनल्स अपनी मनमानी से दर्शको को चीजे दिखाते है, ऐसे मे अभी हाल ही मे एक नया नियम चैनल्स वालो के लिए भी जारी किया जाने वाला है, जिसमे टीवी चैनल्स को हर दिन आधे घंटे टेलीकास्ट करना होगा ‘देशहित कांटेंट’ केन्द्र सरकार की नई गाइडलाइन।
व्यापारियों को लेकर नियम(New Year New Rule)
जिन व्यापारियो का सलाना टर्नओवर 5 करोड रुपये से ज्यादा है उनके लिए सरकार द्वारा नए नियम जारी किए गए है, ऐसे मे उनके लिए E Invoice बनाना जरुरी हो जाएगा। पहले इसकी सीमा 20 करोड रुपये थी पर अब इसमे बदलाव 1 जनवरी से होगा।
बैंक से जुड़े बदलाव
HDFC के नए नियम जारी किए जाने वाले है, ऐसे मे 1 जनवरी 2023 से क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड प्वाइंट पर बदलाव होने वाले है। ऐसे मे SBI बैंक द्वारा जारी किए जाने वाले मर्चेंट फीस 0 रुपये कर दिया है
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino activities.
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino.