Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

थोड़ी देर में एमपी हाईकोर्ट में नए जजों का स्वागत, 18 खाली पद बनी चुनौती

By
On:

MP High Court: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के 3 नवनियुक्त न्यायाधीश शुक्रवार को पद की शपथ लेंगे। मुख्यपीठ जबलपुर में कोर्ट रूम-1 में समारोह सुबह 10.30 बजे शुरू होगा। एक्टिंग चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा जबलपुर के अधिवक्ता अमित सेठ, ग्वालियर से दीपक खोत और पवन द्विवेदी को शपथ दिलाएंगे। इसी के साथ हाईकोर्ट में जजों की संख्या 35 हो गई। 53 जजों के पदों वाले हाईकोर्ट में अभी 18 पद खाली हैं।

दीपक खोत: ग्वालियर महाधिवक्ता कार्यालय में शासकीय अधिवक्ता। नगर निगम और शासन के केसों की पैरवी कर रहे थे।

 

अमित सेठ: जबलपुर हाईकोर्ट में अपर महाधिवक्ता रहे। खनन-निविदा, अनुबंधों, पर्यावरण कानून व सेवा न्यायशास्त्र में विशेषज्ञता।

पवन द्विवेदी: ग्वालियर में लैंडफिल साइट, मिलावट के खिलाफ लंबित अवमानना केस में न्यायमित्र बनाया था।

 

केंद्रीय न्याय विभाग ने 26 मई को जारी की थी अधिसूचना

बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की अनुमति के बाद केंद्रीय न्याय विभाग ने सोमवार 26 मई को अधिसूचना जारी की थी। इसमें जबलपुर के अधिवक्ता अमित सेठ और ग्वालियर से दीपक खोट के साथ ही पवन द्विवेदी के नाम शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि अमित सेठ का नाम पिछले डेढ़ साल से भी लंबे समय से केंद्र में अटका हुआ था। अधिवक्ता अमित सेठ वर्तमान में उप महाधिवक्ता के पद पर पदस्थ हैं। थोड़ी देर में एक्टिंग चीफ जस्टिस नवनियुक्त जजों को शपथ दिलाएंगे।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News