New Honda CB350: Honda CB350 हुई लॉन्च अपने एडवांस फीचर्स के साथ, Royal Enfield Classic 350 का बाजार से होगा पत्ता साफ।

By
On:
Follow Us

New Honda CB350: होंडा मोटर ने भारतीय बाजार में अपनी नई रेट्रो स्टाइल बाइक cb350 को लॉन्च कर दिया है। जापानी बाइक निर्माता कंपनी होंडा की है बाइक 350 सीसी सैगमेंट पर आधारित होने वाली है। इसके साथ ही यह बाइक आपके Honda Hness350 और Hness350R से काफी ज्यादा प्रेरित लगने वाली है।  

Honda CB350 हुई लॉन्च अपने एडवांस फीचर्स के साथ, Royal Enfield Classic 350 का बाजार से होगा पत्ता साफ।

वर्तमान में भारतीय बाजार में रेट्रो स्टाइल बाइक की बिक्री काफी ज्यादा बड़ी है, और कंपनी इसी को देखते हुए होंडा सीबी 350 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। यह रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को टक्कर देने के लिए लाया गया है।  

New Honda CB350 Price in India  

होंडा CB350 की कीमत भारतीय बाजार में 1.99 लाख रुपए से शुरू होकर 2.17 लाख रुपए ऑन रोड दिल्ली है।  

New Honda CB350 Style  

नई होंडा सीबी 350 का डिजाइन पुराने स्कूल के सामान रखा गया है। हालांकि इस पूर्ण गोलाकार एलईडी हेडलाइट यूनिट के साथ पेश किया जाता है। इसके साथ ही इसे कई रंग विकल्पों के साथ भी संचालित किया जाता हैं, जिसमें कि Precious Red Metallic, Pearl Igneous Black, Matte Crust Metallic, Matte Marshal Green Metallic और Matte Dune Brown शामिल हैं।

इसमें काले रंग विकल्प को छोड़कर के सभी रंग विकल्पों में आपको भूरे रंग में चमड़े की सीट की सुविधा दी जाती है, जिसमें की शरीर के रंग का सीट कवर का उपयोग किया गया है। इसके अलावा इसमें कई स्थानों पर क्रम का भी इस्तेमाल हमें देखने को मिलता है। और यह आपको कुछ हद तक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के सामान भी लगने वाला है।  

New Honda CB350 Engine  

बाइक को संचालित करने के लिए 348.36 सीसी एयर कूल्ड इंजन का प्रयोग किया जाता है जो की 5500 आरपीएम पर 21.07 बीएचपी और 3000 आरपीएम पर 29.4 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। हालाँकि की अभी तक इसकी टॉप स्पीड और माइलेज के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन हमें देख बहुत जल्दी इसके बारे में भी जानकारी सामने आएगी।

New Honda CB350 Features list  

होंडा सीबी 350 को दो वेरिएंट के अंदर पेश किया जाता है। टॉप वैरियंट में आपको सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और वॉइस कंट्रोल की सुविधा मिल जाती है। स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की सहायता से आप अपने मोबाइल पर आने वाले कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट और ईमेल अलर्ट की जानकारी बाइक पर ही प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा इस टर्न बाय ट्रेन नेविगेशन सिस्टम की भी सुविधा मिलती है। बाइक में ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम और स्लीप एंड एसिस्ट क्लच के साथ डुएल चैनल एबीएस स्टैंडर्ड तौर पर बेहतरीन सुरक्षा के लिए दी गई है।  

New Honda CB350 Suspension and Breaks  

सस्पेंशन सेटअप के तौर पर टेलीस्कोपिक फ्रॉक और प्री लोड एडजेस्टेबल मोनोशोक सस्पेंशन सेटअप के साथ संचालित किया जाता है। बेहतरीन ब्रेकिंग के लिए इसे 310mm फ्रंट और 240mm डिस्क ब्रेक के साथ संचालित किया गया है। बाइक में 18 इंच के पहिए आगे और पीछे दोनों तरफ दिए गए हैं।  

यह भी पढ़े : Cobra Aur Lizard Ka Video – किंग कोबरा ने किया बड़ी छिपकली का शिकार, वीडियो देख काँप जायगी रूह,  

New Honda CB350 Rivals  

होंडा cb350 का मुकाबला भारतीय बाजार में Royal Enfield Classic 350, Bullet 350, Hunter 350, Jawa 350 और TVS Ronin के साथ होता है।