नेवले ने गलती से कोबरा से लिया पंगा फिर किंग कोबरा ने जो हॉल किया देख कर चौक जोओगे आप

By
On:
Follow Us

वायरल क्लिप में साफ नजर आ रहा है कि नाग ने नेवले को जकड़ा हुआ है।
जब वह यह सुनिश्चित कर लेता है कि नेवला मर चुका है तो वह वहां से निकल जाता है। पर इस दृश्य को लोग
हजम नहीं कर पा रहे हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि नेवला मरा नहीं है वह सिर्फ बेहोश हुआ है। हालांकि,
वीडियो कुछ सेकंड्स का ही है तो आगे क्या हुआ इसकी जानकारी नहीं है।

नेवले ने गलती से कोबरा से लिया पंगा फिर किंग कोबरा ने जो हॉल किया

हमें एक वीडियो मिला है, जिसे देखकर पब्लिक दंग रह गई। क्योंकिक्यों इस क्लिप में किंग
कोबरा ने सांप को निपटा दिया। जी हां, वायरल क्लिप में साफ नजर आ रहा है कि नाग
ने नेवले को जकड़ा हुआ है। जब वह यह सुनिश्चित कर लेता है कि नेवला मर चुका है तो
वह वहां से निकल जाता है। पर इस दृश्य को लोग हजम नहीं कर पा रहे हैं। कुछ यूजर्स
का कहना है कि नेवला मरा नहीं है वह सिर्फ बेहोश हुआ है। हालांकि, वीडियो कुछ
सेकंड्स का ही है तो आगे क्या हुआ इसकी जानकारी नहीं है।

यहां देखें सांप-नेवले की लड़ाई का वीडियो

https://fb.watch/m4FUAXZWEk/?mibextid=9R9pXO

इस वायरल क्लिप में हम देख सकते हैं कि कोबरा फन फैला रखा है और नेवले को
जकड़ रखा है। वहीं नेवला एकदम चित्त पड़ा है। उसके शरीर में किसी तरह हरकत
नहीं है। ऐसे में कोबरा धीरे-धीरे नेवले को अपनी पकड़ से रिहा करते हुए वहां से निकल
जाता है।

इस चौंका चौं ने वाले वीडियो को इंस्टाग्राम पेज @animals_powers से 28
जनवरी को पोस्ट किया और लिखा- यकीन नहीं होता कि सांप ने नेवले को मार दिया।
इस क्लिप को खबर लिखे जाने तक 3 लाख 44 हजार व्यूज और 12 हजार से अधिक
लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, कई यूजर्स ने इस पर हैरानी से भरी प्रतिक्रिया भी दी।
जैसे एक शख्स ने लिखा यह बहुत दुर्लभ है।

जबकि कुछ ने लिखा कि नेवला मरा नहीं
है बस बेहोश हुआ है। वहीं कुछ ने कहा कि कोबरा बहुत खतरनाक होता है, उसका
जहर किसी को भी मौत की नींदनीं सुला सकता है। वैसे इस पर आपकी क्या राय है?
कॉमेंट में लिखें।

यह भी पढ़े : CM SHIVRAJ – राष्ट्रीय हिन्दू सेना के प्रदेश अध्यक्ष ने सीएम से की मुलाकात

Leave a Comment