Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Navmi Pujan – छिन्नमस्तिका माता मंदिर में नवमीं पर्व पर हुआ हवन

By
On:

बड़ी संख्या में भण्डारे में शामिल हुए श्रद्धालु

Navmi Pujanबैतूल शारदेय नवरात्र के पर्व पर सदर के काशीतालाब के पास स्थित छिन्नमस्तिका माता मंदिर में आज नवमीं पर्व पर हवन पूजन और भण्डारा का आयोजन किया गया। आज सुबह मंदिर के पंडित आनंद अग्रवाल के द्वारा हवन कराया गया। इसके पश्चात भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की।

श्री सिद्ध दसमहाविधा श्रीश्री छिन्नमस्तिका मातेश्वरी ट्रस्ट के अध्यक्ष नवनीत गर्ग ने बताया कि नवरात्रि पर्व पर मंदिर में प्रतिदिन पूजन और पाठ का आयोजन किया गया। प्रतिदिन मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आए। श्री गर्ग ने बताया कि छिन्नमस्तिका माता बहुत ही चमत्कारी माता है। यहां पर श्रद्धालु मन्नत के लिए भी आते हैं और उनकी मन्नत भी पूरी होती है। और वे पूजा अर्चना भी करते है।

गौरतलब है कि छिन्नमस्तिका मातेश्वरी का पहला मंदिर झारखंड की राजधानी रांची से लगभग 80 किमी. दूर रामगढ़ जिले के रजप्पा में स्थापित हुई थी। संभवत: उनका दूसरा मंदिर बैतूल में बनाया गया है। यहां पर बैतूल के अलावा बाहर से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News