Hiran Aur Cheetah Ka Video – चीते ने अकेले हिरण को बुरी तरह खदेड़ा 

By
On:
Follow Us

शिकार के लिए चीते का चेस 

Hiran Aur Cheetah Ka Videoजंगल में बड़ी बिल्ली के रूप में जाने जाने वाले खूंखार जानवर जैसे शेर, बाघ, तेंदुआ, और चीता ये सभी जंगल में रहने के लिए काफी संघर्ष करते हैं क्यूंकि इनकी खुराक काफी होती है यही कारण है की अक्सर सोशल मीडिया पर इनसे जुड़े शिकार के वीडियो वायरल होते रहते हैं। और जिन्हे लोग देखना भी काफी पसंद करते हैं।

ऐसा ही एक हैरतअंगेज वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे एक चीता बुरी तरह से हिरण का शिकार करने के लिए उसके पीछे भागता है। 

हिरण का शिकार करता हुआ चीता | Hiran Aur Cheetah Ka Video 

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे एक चीता बड़ी ही तेज रफ्तार में छलांग लगाते हुए हिरण  को दबोचने की तैयारी में है. इस दौरान चीते से जान बचाकर भागता हिरण जमीन पर गिरते लुढ़कते नजर आता है. वीडियो में शिकारी और शिकार के बीच की इस धरपकड़ को देखकर किसी की भी रूह कांप उठेगी।

वायरल हुआ वीडियो | Hiran Aur Cheetah Ka Video 

हिरण और चीते के बीच हुए इस संघर्ष के वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर theanimal.empire नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। शेयर किए गए इस वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है। 

Source – Internet