बैतूल(Narayan Sarle Jansampark) – जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रं. 2 के लिए कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार नारायण सरले लगातार जनसंपर्क में जुटे हुए हैं। सोमवार को उन्होंने सेहरा, बोरीकास, बगदरी, सालार्जुन, दीवानचारसी, नायक चारसी, कोलगांव, गोराखार, सांवगा, रोंढा सहित अन्य कई गांवों में जनसंपर्क किया।
इस दौरान उन्होंने चौपाल लगाकर मतदाताओं को संबोधित किया। श्री सरले ने मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि मेरी प्राथमिकता शिक्षा और सड़क है। अगर हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चे शिक्षित होंगे तो उन्हें नौकरी और स्वरोजगार से जोड़ने में आसानी होगी। इसलिए स्कूल अच्छे हो, बच्चों की पढ़ाई अच्छी हो इसके लिए मैं प्रयास करूंगा। साथ ही सड़क एक ऐसा माध्यम है जो ग्रामीण क्षेत्रों का विकास करता है। अच्छी सड़कें होने से हम शहरों से जुड़ते हैं और क्षेत्र का विकास होता है। श्री सरले ने मतदाताओं से ये भी कहा कि हम त्रिस्तरीय स्तर पर विकास का प्रयास करेंगे। आपने सेवा का मौका दिया कि ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत और जिला पंचायत से सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा।