Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Nagin Dance Video | महिला के नागिन डांस में साथ देने सपेरा बन बैठे दो अंकल 

By
On:

सोशल मीडिया पर वायरल हो गया वीडियो 

Nagin Dance Video सोशल मीडिया पर एक बर्थडे पार्टी का वीडियो वायरल हो रहा है। इस क्लिप के वायरल होने का कारण है महिला के साथ दो अंकलों का जोरदार डांस। वास्तव में, डीजे पर नागिन वाला गाना बज रहा था। महिला नाच रही थी और दो अंकल जमीन पर ही फैल गए। हां, वे कभी ‘नागिन’ हाथों को फन बनाते और जमीन पर लोटने लगते, फिर कभी हाथों को बीन बनाते और सपरे बन जाते। इन दोनों की मस्ती लोगों को बहुत दिलचस्प लग रही है, जिसके कारण यह वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो | Nagin Dance Video 

यूजर @Hi_Itsok ने X पर इस डांस वीडियो को पोस्ट किया और लिखा – “एक हसीना दो दीवाने, बहुत प्यारे और मस्ताने, देखिए और आनंद लीजिए पसंद आए शेयर कीजिए।” अब यह क्लिप सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को 1 लाख 55 हजार व्यूज और 1 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।

खुद को रोक नहीं पाए लोग | Nagin Dance Video 

जब लोगों ने महिला को ‘मैं नागिन तू सपेरा…’ गाने पर नाचते और दो अंकल लोगों को जमीन पर लौटते देखा, तो वह खुद को कमेंट करने से नहीं रोक सके।

Source Internet 
For Feedback - feedback@example.com

Related News

1 thought on “Nagin Dance Video | महिला के नागिन डांस में साथ देने सपेरा बन बैठे दो अंकल ”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News