बैतूल{Nadi me fasa yuvak} – घोड़ाडोंगरी तहसील के विष्णुपुर गांव में सोमवार दोपहर मछली पकड़ने गया युवक अचानक बाढ़ आने से बीच नदी में फंस गया। युवक को बीच नदी में फंसा देखकर ग्रामीणों ने चोपना पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलने पर सूचना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को निकालने के लिए रेस्क्यू का कार्य शुरू कर दिया है।
भाड़ंगा नदी के पहाड़ी नदी होने के कारण पहाड़ों से तेज गति से पानी आने के कारण नदी में पानी का बहाव तेज होने से रेस्क्यू कार्य में भी दिक्कत आ रही है।
चोपना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विष्णुपुर गांव में भाड़ंगा नदी में कुछ युवक मछली पकड़ने गए थे। इसी दौरान एक युवक नदी के बीच मछली पकड़ने के लिए चला गया। युवक नदी के बीच स्थित पत्थर पर खड़ा होकर मछली पकड़ने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान नदी में बाढ़ आ गई। जिससे कि युवक गंभीर नदी में फंस गया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचकर युवक को बचाने के लिए रेस्क्यू करने का प्रयास किया जा रहा है।