Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Naag Naagin Love – सोशल मीडिया पर वायरल हुई नाग नागिन की प्रेम लीला, दोनों ने किया एक प्यारा डांस  

By
On:

Naag Naagin Loveसांपो की दुनिया में कई प्रजाति के सांप पाए जाते हैं जो की अपनी अपनी अलग खासियत रखते हैं जैसे की कई सिर्फ नार्मल सांप होते हैं तो कई काफी खतरनाक होते हैं। अगर हम बात करें नाग नागिन की तो सभी ने इनके बारे में सुना जरूर है लेकिन देखा बहुत कम है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक नाग नागिन का जोड़ा प्रेम लीला में मगन नजर आ रहा है, इस वायरल  वीडियो को देखा सब  हैरान है।  

Also Read – Congress Politcal News – साख बचाने कांग्रेस में चल रहा एडजेस्टमेंट का दौर

सोशल मीडिया पर वीडियो(Naag Naagin Love) 

इस हैरान कर देने वाले वीडियो को गुंजन कपूर नाम के शख्स ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर किया है. वीडियो पोस्ट करते हुए गुंजन कैप्शन में लिखा, “बस इसे अपनी सोसायटी में देखा”. वीडियो को करीब एक लाख व्यूज मिल चुके हैं.

Also Read – School Time Change – शीतलहर को लेकर बैतूल में बदला गया स्कूल का टाइम

एक दूसरे से लिपटे नाग नागिन(Naag Naagin Love) 

वायरल वीडियो में दो सांपों को घूमते हुए और एक दूसरे के चारों ओर लिपटे हुए स्थिति में देख सकते हैं. यह आमतौर पर एक सामान्य दृश्य नहीं है. जबकि कई लोग मानते हैं कि यह वास्तव में दो सांपों का डांस है.

क्या कहता है वैज्ञानिक कारण(Naag Naagin Love) 

कुछ का यह भी कहना है कि सांप संबंध बनाते समय इस स्थिति को अपनाते हैं. हालांकि, वैज्ञानिक के अनुसार, मुड़े हुए गले में एक साथ लिपटे सांप वास्तव में लड़ रहे हैं, न कि संबंध या डांस कर रहे हैं. वैज्ञानिकों की मानी जाए तो वायरल वीडियो वास्तव में एक ही प्रजाति के दो नर सांपों के बीच कुश्ती का मैच है.

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

Related News

2 thoughts on “Naag Naagin Love – सोशल मीडिया पर वायरल हुई नाग नागिन की प्रेम लीला, दोनों ने किया एक प्यारा डांस  ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News