Mustard Oil Alum Benefits – सरसों तेल के साथ फिटकरी के हैं कई गुणकारी लाभ, ऐसे करें इस्तमाल 

By
On:
Follow Us

Mustard Oil Alum Benefitsआज के इस भागदौड़ भरे में जीवन में किसी के भी पास खुद के लिए समय नहीं है जहाँ आज हर चीज से शरीर को नुकसान पहुँच रहा है फिर चाहे वो हवा हो या फिर पानी हर चीज प्रदूषित है। ऐसे में लोग कई बार बाहरी दवाइयों पर भी विश्वास नहीं करते हैं और घर के नुश्खे इस्तमाल करते हैं।

आज उसी कड़ी में हम आपके लिए सरसों के तेल और फिटकरी के गुणकारी लाभ के बारे में जानकारी ले कर के आए हैं। जिसके कमाल जान कर आप भी हैरान हो जाएंगे।  

पाए जाते हैं ये गुण | Mustard Oil Alum Benefits 

दरअसल अगर हम बात करें सरसों तेल और फिटकरी की तो इसमें से फिटकरी में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी होने के साथ ही एंटीबायोटिक, एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल होती है।  वहीं दूसरी ओर सरसों का तेल एक प्राकृतिक मॉइश्चराइजर है |

इसमें हेल्दी फैट्स के साथ मोनोअनसैचुरेटेड फैटी एसिड, पॉलीअनसेचुरेटेड फैटी एसिड, ओमेगा-3 और ओमेगा-6 होता है. ये सब बालों और त्वचा के लिए रामबाण इलाज हैं। 

ये हैं गुणकारी लाभ : – | Mustard Oil Alum Benefits 

  • सरसों तेल और फिटकरी के फायदे (Mustard Oil Alum Remedies) सफेद बालों होंगे काले (White to Black Hair) जड़ों में खुजली की समस्या होगी दूर (Dandruff) ड्राई स्किन से दिलाए छुटकारा (Skin Care) त्वचा होगी टाइट (Dry Skin Problem) बालों की होगी ग्रोथ (Hair Growth)
  • सफेद बालों होंगे काले (White to Black Hair) फिटकरी और सरसों के तेल के मिश्रण को अगर बालों पर लगाया जाए तो ये सफेद बालों की समस्या खत्म करने में मदद करेगा. इसे मेंहदी के साथ भी कई लोग मिलाकर लगाते हैं.
  • जड़ों में खुजली की समस्या होगी दूर (Dandruff) फिटकरी और सरसों के तेल के औषधीय गुण साथ में मिलकर स्कैल्प में मौजूद बैक्टीरिया से लड़ते हैं. इससे खुजली, एलर्जी और सोरायसिस से आराम मिलता है. साथ ही ये डैंड्रफ से भी राहत दिलाते हैं.
  • ड्राई स्किन से दिलाए छुटकारा (Skin Care) त्वचा में नमी को लॉक करने के लिए फिटकरी और सरसों तेल का मिश्रण उपयोग होता है. इसके अलावा ये त्वचा को गहराई से साफ करता है. इसके उपयोग से आप कील-मुंहासे और दाग धब्बों के साथ ही स्किन एलर्जी, खुजली और हानिकारक बैक्टीरिया से आजादी पा सकते हैं.
  • त्वचा होगी टाइट (Dry Skin Problem) झुर्रियां, फाइन लाइन्स और त्वचा लटकने को ठीक करने के लिए फिटकरी और सरसों तेल का मिश्रण इस्तेमाल कर सकते हैं. यह एक बेहतरीन एक्सफोलिएटर की तरह काम करता है. इसके लिए आपको चेहरे की कुछ मिनटों के लिए मसाज करना है. इससे मृत कोशिकाएं साफ हो जाएंगी और स्किन टाइट नजर आएगी.
  • बालों की होगी ग्रोथ (Hair Growth) बालों का झड़ना, डैंड्रफ, कमजोर बाल काफी आम समस्या है. इसे रोकने के साथ ही फिटकरी और सरसों के तेल का मिश्रण न बाल उगाने का काम करता है. ये आपको गंजेपन से बचाने में मदद करेगा.

Source – Internet 

1 thought on “Mustard Oil Alum Benefits – सरसों तेल के साथ फिटकरी के हैं कई गुणकारी लाभ, ऐसे करें इस्तमाल ”

Leave a Comment