Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

मुरादाबाद में मुस्लिम लड़की ने अपनाया हिंदू धर्म, प्रेमी से की शादी

By
On:

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की एक मुस्लिम लड़की ने हिंदू धर्म अपनाया और एक हिंदू युवक से शादी की. लड़की ने बताया कि चार साल से हिंदू युवक से प्यार करती है. जब इस बात का पता लड़की के घरवालों को चला तो उसके परिवार वालों ने पिछले साल जबरदस्ती उसकी शादी किसी और मुस्लिम लड़के से करा दी थी. लेकिन अब लड़की अपने पति को छोड़कर अपने प्रेमी के पास आ गई और हिंदू रीति रिवाज से उसके साथ शादी रचा ली.

दरअसल, बुलंदशहर के खुर्जा में एक प्रेमी जोड़े ने हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी रचाई, जो पिछले चार साल से एक-दूसरे प्यार करते हैं. युवती का नाम सायमीन है, जो मुरादाबाद की रहने वाली है. सायमीन चार सालों से रूपेंद्र उर्फ गोलू से प्यार करती है. वह दोनों पिछले साल एक साथ घर छोड़कर भाग गए थे. लेकिन सायमीन के परिवार वालो नें उन्हें पकड़ लिया था.

सायमीन ने अपनाया सनातन धर्म
इसके बाद सायमीन की शादी दिल्ली के रहने वाले सैफ नाम के शख्स से कर दी थी, जो एक पैर से विकलांग है. सैफ से शादी के बाद सायमीन ने एक बच्चे को जन्म दिया. लेकिन अब वह अपने पति और बच्चे दोनों को छोड़कर अपनी पहली मोहब्बत के पास आ गई और रुपेंद्र संग सात फेरे लिए. रूपेंद्र और सायमीन ने खुर्जा के आर्य समाज मंदिर में शादी की और साथ ही सायमीन ने सनातन धर्म भी अपनाया.

सायमीन से बन गई श्रुति
सायमीन ने अपना नाम भी बदल लिया है. सायमीन अब श्रुति बन गई है. उसने कहा कि जिस शख्स से मेरे घर वालों ने मेरी शादी की थी. वह वो मुझे मारता-पीटता था. मुझे हिंदू धर्म पसंद है. मुझे मुस्लिम धर्म पसंद नहीं है. क्योंकि उसमें मारते-पीटते हैं और तलाक देकर चार-चार औरतें रखते हैं. मुझे हिंदू रीति रिवाज पसंद हैं और इसलिए मैंने रुपेंद्र से प्यार किया और अब शादी कर भी ली है. अब मैं रुपेंद्र के साथ ही रहना चाहती हूं. रुपेंद्र ने कहा कि उन्होंने आर्य समाज में शादी कर ली है. लेकिन अब उन्हें सायमीन के रिश्तेदारों और गांव वालों से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News