Murga Chori Kaand : पुलिस की गले की फांस बना मुर्गा चोरी काण्ड

बैतूल – Murga Chori Kaand – जिले के भैंसदेही ब्लाक में मुर्गा-मुर्गी चोरी काण्ड अब भैंसदेही पुलिस के लिए गले की फांस बन गया है। यह इसलिए क्योंकि जिसकी मुर्गा-मुर्गी चोरी हुई है उसे चोरी करने वालों से समझौता करने के लिए कांग्रेस विधायक धरमूसिंह सिरसाम के कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार दबाव बनाया जा रहा है। यही वजह है कि पुलिस पशोपेश में है कि इस मामले में वह करें या ना करें। अगर पुलिस कार्यवाही नहीं करती है तो पीडि़ता का क्या जवाब देगी? और यदि कार्यवाही करती है तो विधायक के कार्यकर्ताओं के नाराज होने का डर सता रहा है। यही वजह है कि पुलिस के एक तरफ कुंआ तो दूसरी तरफ खाई वाली कहावत चरितार्थ हो रही है।

दरअसल ग्राम सालईढाना की महिला अरुणा मसराम के घर से 5 मुर्गा मुर्गी चोरी चले गये थे। महिला के परिजनों ने चोरों की पहचान भी कर ली और कार्यवाही के लिए इसकी शिकायत भी पुलिस से कर दी है, लेकिन क्षेत्रीय विधायक धरमु सिंह सिरसाम के कार्यकर्ताओं द्वारा अब महिला के परिजनों को फोन करके आरोपियों के साथ समझौता करने का दबाव बना रहे हैं, पुलिस को शिकायत पर कार्यवाही करनी चाहिए। इस मामले में एसडीओपी शिवचरण बोहित का कहना है कि महिला के द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया है। आवेदन के आधार पर कार्रवाई जल्द ही सुरक्षित की जायेगी। और जल्द ही मुर्गा और मुर्गी चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने का कार्य पुलिस के द्वारा किया जायेगा।

Leave a Comment