Murder Ka Khulasa : अवैध संबंध को लेकर पति और देवर ने की थी महिला की हत्या ,लाश छिपा दी थी ढाबे पर

By
On:
Follow Us

मुलताई -Murder Ka Khulasa-थाना मुलताई पुलिस द्वारा ग्राम चौथिया रोड स्थित हत्यारे के बंद पड़े शिव तुलसी ढाबा के अंदर बंद कमरे में मिली मृतिका संगीता साहू की हत्या की गुत्थी सुलझा ली गई है। मृतिका संगीता का पति राजेश एवं देवर ही हत्यारे निकले है।

अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए एसडीओपी नम्रता सोंधिया ने बताया कि मृतिका संगीता साहू का उसके रिश्ते के मामा लक्ष्मण साहू से अवैध प्रेम संबंध था और दोनों चोरी छिपे ग्राम चौथिया रोड स्थित बंद पड़े शिव तुलसी ढाबा में जाकर मिलते थे। जिसकी जानकारी मृतिका के परिजन और पति राजेश व देवर मनोज को थी।

बंद पड़े ढाबा के ताला की चाबी की जानकारी मृतिका संगीता साहू को थी। 4 अगस्त को मृतिका संगीता के देवर मनोज ने संगीता और लक्ष्मण को मोबाइल पर बात करते हुए सुन लिया था और इसी बात को लेकर मनोज व लक्ष्मण के बीच छीना झपटी हुई थी। जिसके बारे मे मनोज द्वारा बड़े भाई राजेश को बताया गया था। 5 अगस्त को मृतिका संगीता उक्त ढाबा के ताला की चाबी लेकर लक्ष्मण साहू के साथ उसकी मोटर साइकल में बैठकर ढाबा तरफ गए थे,जिन्हें मृतिका संगीता के देवर मनोज ने जाते समय देख लिया था ।

यही बात उसने भाई राजेश को बताई फिर दोनों राजेश की बाइक से पीछा कर ढाबा गए और देखा कि दरवाजा पर ताला नहीं था। फिर दोनों को ढाबा के अंदर कमरे से संगीता और लक्ष्मण की आवाज आ रही थी। दोनों ने दरवाजा धकाकर खोलकर देखा तो मृतिका संगीता व रिश्ते का मामा लक्ष्मण साहू आपत्तिजनक स्थिति में थे ।

यह देखकर राजेश और मनोज को गुस्सा आ गया और लक्ष्मण के साथ मारपीट कि गई। मौका देखकर लक्ष्मण वहाँ से भाग गया था। समाज मे पहले ही बहुत ज्यादा बदनामी हो चुकी थी, इसलिए राजेश और मनोज ने मिलकर संगीता की हत्या कर दी थी। फिर ढाबा पर ताला लगाकर राजेश और मनोज घर वापस आ गए और ताले की तीनों चाबी घर पर रख दी थी।

इसी दिन शाम को लक्ष्मण साहू की तबीयत खराब हुई और वह अस्पताल में भर्ती हो गया। 6 अगस्त को मृतिका संगीता की गुमशुदगी कि रिपोर्ट मृतिका संगीता के पति राजेश एवं देवर मनोज ने ही थाना मुलताई मे की थी। फिर 10 अगस्त को इलाज के दौरान लक्ष्मण साहू की मृत्यु हो जाने के बाद राजेश एवं मनोज द्वारा ढाबा पर लगा ताला तोड़कर ढाबा के अंदर मृतिका संगीता के शव मिलने की रिपोर्ट थाना मुलताई मे की गयी। कड़ी पूछताछ व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मृतिका संगीता के हत्यारे पति राजेश एवं देवर मनोज ने अपना जुर्म स्वीकार कर बताया कि उनके द्वारा सोच समझकर समाज में हुई बदनामी के कारण संगीता की हत्या की थी।

इन पुलिसकर्मियों ने खोला अंधे कत्ल का राज..
अंधे कत्ल के खुलासे में थाना प्रभारी सुनील लाटा, एसआई उत्तम मस्तकार चौकी प्रभारी प्रभात पट्टन एसआई अश्निवी चौधरी, प्रधान आरक्षक निलेश सोनी, अंकित, आरक्षक मिथलेश, अविनेश,प्रोमद, गोपाल, रोहित, साइबर सेल प्रभारी राजेन्द्र राजवंशी,राजेन्द्र धाडसे. दीपेन्द्र, सैनिक शशि, सैनिक राहुल द्वारा मामले के खुलासा मे सराहनीय कार्य किया गया है।

Leave a Comment