नपाध्यक्ष ने बहिष्कार की दी धमकी
बैतूल – Multai Nagarpalika – मुलताई की राजनीति में 8 अगस्त 2022 की तारीख ने कई नए विवादों को जन्म दिया है और धीरे-धीरे ये विवाद नये रूप लेते जा रहा है। और जिले की राजनीति में पहले कभी ऐसा मौका नहीं आया है जब किसी नगरीय निकाय में सबसे बड़े शासकीय अधिकारी और सबसे बड़े निर्वाचित पदाधिकारी में मतभेद इस स्थिति तक आ गए हैं कि दोनों एक-दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहा रहे हैं। और इसका सीधा-सीधा असर मुलताई नगर के विकास और आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 पर पडऩे से इंकार नहीं किया जा सकता है।
भाजपा से विद्रोह कर कांग्रेस पार्षदों के सपोर्ट से नपाध्यक्ष बनी नीतू परमार को वैसे तो अधिकारिक रूप से भाजपा ने निष्कासित नहीं किया है लेकिन मुलताई नपा में चल रहे विवादों को लेकर दूरी बना ली है। और भाजपा के जिले के नेताओं से लेकर मुलताई के स्थानीय नेता इन विवादों में तटस्थ दिखाई दे रहे हैं। लेकिन इन विवादों का एक पक्ष यह भी है कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी नितिन बिजवे शासन के प्रतिनिधि के रूप में पदस्थ हैं। और प्रदेश में सरकार भाजपा की है।
नपाध्यक्ष ने दी थी सीएमओ के बहिष्कार की चेतावनी(Multai Nagarpalika)

नपाध्यक्ष नीतू परमार और सीएमओ नितिन बिजवे के बीच व्यक्तिगत विवाद इतने बढ़ गए हैं कि अब बात यहां तक आ गई है कि नपाध्यक्ष की प्रेस विज्ञप्ति सार्वजनिक हुई है। जिसमें नपा अध्यक्ष, कांग्रेस के नपा उपाध्यक्ष, कांगे्रस के वे पार्षद जो सभापति भी हैं एवं भाजपा के दो असंतुष्ट पार्षदों ने नगरीय क्षेत्र मुलताई के अंतर्गत होने वाले सभी शासकीय कार्यक्रमों एवं आयोजनों में बहिष्कार करने का कहा है। जिसमें सीएमओ नितिन बिजवे उपस्थित रहेंगे। इस प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अध्यक्ष नीतू परमार, उपाध्यक्ष शिव कुमार माहोरे, कांग्रेस पार्षद अंजली सुमित शिवहरे, साजिदा बेगम जाकिर, निर्मला रामा उबनारे, सुरेश पौनीकर एवं वंदना नीतेश साहू तथा भाजपा के चुनाव चिन्ह पर जीते पार्षद पंजाबराव चिकाने तथा रितेश नारायण विश्वकर्मा के नामों का उल्लेख है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि इस विज्ञप्ति के जारी होने के बाद सफाईकर्मियों के सम्मान समारोह में नपा सीएमओ और नपाध्यक्ष दोनों दिखाई दिए।
कोई भी नहीं छोड़ रहा मौका(Multai Nagarpalika)
मुलताई नगर पालिका में अध्यक्ष और सीएमओ के बीच संवादहीनता इस हद तक बढ़ गई है कि नपा कार्यालय में एक कमरे से दूसरे कमरे में बात करने की जगह कागज दौड़ाए जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार नपा सीएमओ नितिन कुमार बिजवे ने हाल ही में नपाध्यक्ष को कोई पत्र भेजा है जिसमें बताया जा रहा है कि अध्यक्ष को नगर पालिका अभिलेखों का अवलोकन करने तक के लिए सुरक्षा की दृष्टि से उपयुक्त नहीं मान रहे हैं क्योंकि नपा सीएमओ के अनुसार कार्यालय के सभी कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं लेकिन अध्यक्ष कक्ष के सीसीटीवी कैमरे अध्यक्ष द्वारा निकलवाने के कारण सीएमओ नपाध्यक्ष के कक्ष तक में नहीं जा रहे हैं।
कांग्रेस का विरोध बन सकता है नपाध्यक्ष की गले की फांस(Multai Nagarpalika)
मुलताई में कांग्रेस के समर्थन से भाजपा की नीतू परमार नपाध्यक्ष तो बन गई लेकिन सीएमओ द्वारा कथित सहयोग ना दिए जाने के कारण अब सीएमओ के विरोध में मुलताई की कांग्रेस खुलकर सामने आ गई है। राजनैतिक समीक्षकों का ऐसा मानना है कि जिस तरह से कांग्रेस नपा सीएमओ का विरोध कर रही है उसके चलते स्थानीय भाजपा नेताओं की मुलताई के वर्तमान राजनैतिक हालातों को देखते हुए नपाध्यक्ष के किसी भी कार्य का विरोध करना अनिवार्य हो गया है।