मुलताई:- नगर के मध्य स्थित मां ताप्ती सरोवर का नगरपालिका सीएमओ द्वारा द्वारा निरीक्षण कर ताप्ती सरोवर के घाटों की सीढ़िया पर जमी काई साफ करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि प्रतिदिन ताप्ती सरोवर मे स्नान करने वाले श्रद्धालुओं बड़ी संख्या मे पहुंचते है। लेकिन ताप्ती सरोवर के घाटों कि सीढ़ियों पर काई जमा होने के कारण दुर्घटना का भय बना रहता है। जिसे देखते हुए सीएमओ ने घाटों कि काई साफ कराने के निर्देश दिए है।वहीं ताप्ती सरोवर मे परिक्रमा मार्ग का कचरा उड़ कर नहीं पहुंचे जिसके लिए सरोवर के तीनो ओर लगी रेलिंग मे नीचे कि ओर जाली लगाने के निर्देश दिए है। निरीक्षण के दौरान ताप्ती सरोवर मे मछलिया मरी हुई मिलने पर सरोवर मे पोटेशियम परमेगनेट डालने के निर्देश दिए है। सरोवर के सौन्दर्यकरण को देखते हुए ताप्ती परिक्रमा मार्ग पर चारो ओर सुंदर पौधों के गमले रखने के भी निर्देश दिए है। निरीक्षण के दौरान उनके साथ उपयंत्री योगेश अनेराव, महेश त्रिवेदी,जीआर देशमुख उपस्थित रहे।
मुलताई:-सीएमओ ने किया ताप्ती तट का निरीक्षण, घाटों की सीढ़ियों से काई साफ करने के दिए निर्देश

For Feedback - feedback@example.com