Viral Video – धोनी का बाइक पर घूमते हुए वीडियो हुआ वायरल, फैंस ने कमेंट्स की लगा दी लाइन,

By
On:
Follow Us

Viral Video – धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। वीडियो रांची की बताई जा रही है जहां धोनी बाइक पर घुमते हुए दिख रहे हैं। वो जिस बाइक पर बैठे हैं उसका नाम Honda Repsol 150 है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि धोनी मोटरसाइकिल के सभी गियर पहने हुए हैं। उन्हें देख कर ऐसा लगता है कि मानों वो अभी किसी रेस में भाग लेने जा रहे हैं।

यह भी पढ़े – Dog Attack Video – अवारा कुत्तों ने इस बच्चे पर किया जानलेवा हमला, वीडियो हुआ वायरल,

फैन का बनाया वीडियो वायरल

धोनी का ये वीडियो उनके एक फैन @kushmahi7 ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। इसका नाम पढ़कर आप समझ जाएंगे कि ये धोनी का कितना बड़ा फैन है क्योंकि इसने अपने नाम के बाद धोनी का भी नाम जोड़ा हुआ है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को लाखों लोगों ने देख लिया है और 43 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद कमेंट्स सेक्शन में फैन्स ने कमेंट की लाइन लगा दी। एक यूजर ने लिखा- वो गार्ड भी कितना किस्मतवाला है जो माही भाई को रोज देखता होगा। एक अन्य यूजर ने लिखा कि- इतना घमंड किस बात का है? इस पर जवाब देते हुए एक दूसरे आदमी ने लिखा- दुनिया का बेस्ट कैप्टन होने का। क्या आप कभी धोनी से मिले हैं, हमें कमेंट करके बताएं।

यह भी पढ़े – Ducati Diavel V4 – कई SUV से ज्यादा पॉवरफूल है ये बाइक, कीमत भी है जबरदस्त,

Leave a Comment