प्रदेश में कल राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा होने जा रही है जिसका उम्मीदवार बेसब्री से इंतजार कर रहे थे ऐसे में अब जब परीक्षा को सिर्फ एक दिन रह गया है तो उम्मीदवारों को परीक्षा सेंटर और नियम को लेकर बेचैनी होने लगती है ऐसे में हम आपको बताने जा रहे है की आपको परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले बातों का विशेष ध्यान रखना है।
इस परीक्षा में कुल 346 पदों में 283 पदों को स्टेट सर्विस एग्जाम के माध्यम से भरा जाएगा। वहीं स्टेट फॉरेस्ट सर्विस के जरिए 63 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 आयोजन दिनांक 19 जून 2022 को प्रातः 10 से 12 एवं दोपहर 2:15 से 4:15 बजे तक दो सत्रों में मध्य प्रदेश के सभी 52 जिला मुख्यालयों पर किया जाएगा।52 जिला मुख्यालयों में करीब 1,000 केंद्र बनाए जाएंगे।
पहला सत्र सुबह 10:00 बजे सामान्य अध्ययन और दूसरा सत्र दोपहर 2:15 बजे से सामान्य अभिरुचि परीक्षा का होगा।पहली शिफ्ट का रिपोर्टिंग टाइम 9:30 बजे रहेगा एवं परीक्षा का समय सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक रहेगा। जिसमें सामान्य अध्ययन का पेपर होगा। दूसरी शिफ्ट का रिर्पोटिंग टाइम 1:45 रहेगा एवं परीक्षा का समय दोपहर 2:15 से 4:15 तक होगा जिसमें जनरल एप्टीट्यूड का टेस्ट होगा।
एमपीपीएससी प्रीलिम्स की परीक्षा में प्रत्येक पेपर 200 अंकों का होगा,जिसके लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा। पेपर 1 से जनरल साइंस, इतिहास, भूगोल, अर्थव्यवस्था, पॉलिटी जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।पेपर-2 में कंप्रीहेंशन, इंटरपर्सनल स्किल, लॉजिकल रीजनिंग जैसे विषयों से प्रश्न आएंगे।
इन बातों का रखें विशेष ध्यान
- यह परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित होगी। इस पेपर के लिए रिर्पोटिंग टाइम 9:30 बजे है। पहली शिफ्ट का पेपर 1st (GS) सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक होगा ।
- सेकंड शिफ्ट का रिपोर्टिंग टाइम दोपहर 1:45 है , सेकंड शिफ्ट का पेपर (C-Sat) 2:15 बजे से 4:15 बजे तक होगा।
- परीक्षा के संबंध में कोई यात्रा भत्ता या अन्य खर्च का भुगतान नहीं किया जाएगा। एडमिट कार्ड के साथ-साथ सत्यापन के लिए मूल आईडी कार्ड भी लेकर आना होगा। इनमें आधार कार्ड, वोटरआईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस अन्य शाामिल हैं। आईडी और कॉल लेटर और एडमिट कार्ड पर नाम बिल्कुल एक जैसा होना चाहिए।
- एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी इंस्ट्रक्शन को फॉलो करके ही एग्जाम हॉल में जाएं। एग्जाम हॉल में अपनी सीट पर, अपना रोल नंबर ध्यान से देखकर ही बैठे और एकदम रिलैक्स रहें।
- ऑफलाइन एग्जाम में सबसे इंपोर्टेंट OMR Sheet होती है। इससे अच्छी तरह से समझने के बाद ही भरे और अगर आपको कोई जानकारी भरना नहीं आ रहा तो आप इनविजीलेटर से दो-तीन बार पूछ लें परंतु इसमें किसी भी प्रकार की गलती ना करें।
- ओएमआर शीट में गलती करने पर आपकी आंसर की कंप्यूटर द्वारा चैक नहीं की जाएगी और आप एग्जाम देने के बाद भी एग्जाम से बाहर हो जाएंगे। इसलिए इसे बड़े ध्यान से भरें।
- Mppsc State Service Exam में फर्स्ट पेपर Cut off based है जबकि सेकंड पेपर से क्वालिफाइंग ही हैं। पहले उस part को सॉल्व करें जो आपको क्वालिफाईड करवा सकता है, इसके बाद बाकी का पेपर सॉल्व करें।
Source – Internet
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplayBonus offer.