MPPSC ADPO Result – MPPSC प्रदेश का एक ऐस आयोग है जिसके द्वारा कई अलग अलग विभागों के विभिन्न पदों भर्ती परीक्षाएं आयोजित कराइ जाती हैं। गत दिनों हुई भर्ती परीक्षा के परिणाम अब आयोग द्वारा जारी कर दिए गए हैं। इसके लिए कुल 903 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। यह अगले दौर में शामिल होंगे।
इतने पदों पर होनी है भर्ती(MPPSC ADPO Result)
सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी(ADPO) परीक्षा 2021 का परीक्षा परिणाम घोषित किए गए हैं। कुल 256 पदों पर भर्ती के लिए 18 दिसंबर को ग्वालियर, भोपाल सहित इंदौर और जबलपुर में लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था परीक्षा परिणाम 87% पदों की मुख्य सूची जबकि 13% पदों के प्राविधिक सूची पर जारी की गई है।
Also Read – Budget – मोदी सरकार का एक फैसला और बदल गई 92 साल पुरानी प्रथा, जाने आखिर ऐसा क्या हुआ
6 फरवरी तक ये दस्तावेज जमा करना अनिवार्य(MPPSC ADPO Result)
एमपीपीएससी द्वारा मुख्य परिणाम सूची में 704 उम्मीदवारों का चयन किया गया है जबकि प्राविधिक सूची में 199 उम्मीदवारों को चुना गया है। नोटिफिकेशन जारी करते हुए एमपीपीएससी ने स्पष्ट कहा है कि 6 फरवरी तक सभी चयनित उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र की छाया प्रति आयोग मुख्यालय में उपलब्ध करानी होगी।
उम्मीदवारों की सुविधा के लिए यहां रिजल्ट उपलब्ध कराई जा रही है। इसके अलावा उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर भी जाकर इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
Also Read – देखें वीडियो – आपस में बुरी तरह भिड़ गए दो बब्बर शेर, फिर आगे जो हुआ वो हैरान करने वाला है
[dflip id="28983" ][/dflip]