MPEB Department – महाप्रबंधक ने नहीं लिया तो विद्युतेश्वर धाम में सौंपा ज्ञापन

बिजली ठेकेदारों ने विभिन्न मांगों को पूरी करने की मांग

MPEB Departmentबैतूल मध्य क्षेत्र इलेक्ट्रिकल कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन एवं ठेकेदार एकता मंच मध्यप्रदेश के तत्वावधान में आज बिजली ठेकेदार ज्ञापन सौंपने मध्यप्रदेश मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड बैतूल वृत्त के महाप्रबंधक कार्यालय पहुंचे। ठेकेदारों ने महाप्रबंधक पीसी गौर को ज्ञापन सौंपने की सूचना भिजवाई लेकिन श्री गौर ने ज्ञापन लेने से इंकार कर कार्यालय के एक बाबू को ज्ञापन लेने भेज दिया।

भगवान भोले शंकर को सौंप दिया ज्ञापन | MPEB Department

श्री गौर ज्ञापन लेने नहीं आए तो ठेकेदारों ने नाराजगी व्यक्त की। बाबू को ज्ञापन सौंपने के बाद परिसर में स्थित विद्युतेश्वर धाम मंदिर में भगवान भोले शंकर को ज्ञापन सौंप दिया। ज्ञापन में बताया गया कि समस्त ठेकेदारों ने निर्णय लिया है कि किसी भी तरह के ऑफ लाइन और ऑनलाइन टैंडर प्रक्रिया में भाग नहीं लेंगे, किसी पेटी कांट्रेक्टर को अपना लाइसेंस नहीं देंगे, किसी भी ठेकेदार के लाइसेंस पर 24 मार्च से कोई नया कार्य होता है और फर्म के लेटरहेड पर बिना सहमति सील एवं साइन नहीं पाया जाता तो ऐसी स्थिति में बिजली कंपनी के स्टाफ की जिम्मेदारी होगी।

योजना का विरोध करने लिया निर्णय | MPEB Department

बिजली ठेकेदारों ने यह निर्णय आईडीएसएस योजना का विरोध करने के लिए लिया है। इस योजना में ठेकेदारों के साथ भेदभावपूर्ण नियमों का भी विरोध किया गया है। बिजली कंपनी के द्वारा लिए गए कुछ निर्णयों का समस्त ठेकेदारों ने विरोध किया है। ठेकेदारों का कहना है कि बिजली कंपनी को 5-5 लाख के कार्य निकालना चाहिए जिससे छोटे ठेकेदारों को भी काम मिल सके।

ज्ञापन सौंपने के अवसर पर अध्यक्ष अरविंद्र प्रकाश भाटिया, अशोक शिवहरे, युवराज पारखे, एमआई खान, रमेश चढ़ोकार, सुनील खाड़े, अशोक वराठे, कपिल पांडे, शेख हफीज, निमिष साकरे, विनीत बघेल, शैलेंद्र सिसोदिया, सीमांत बारस्कर, सुनील खाड़े, सादिक शाह, लक्ष्मीकांत यादव, दीपक खंडागरे सहित बड़ी संख्यपा में ठेकेदार मौजूद थे।

Leave a Comment