MPEB Department – पेटी कांट्रेक्टर पर मेहरबान बिजली इंजीनियर, विभागिय स्तर पर दोषी को बचाने में लगे

By
Last updated:
Follow Us

MPEB Department – बैतूल – बोरदेही में बिना अनुमति ट्रांसफार्मर लगाने और उसे चालू करने के मामले में वरिष्ठ अधिकारियों ने पेटी कांट्रेक्टर रूपेश गव्हाड़े के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। बोरदेही जेई ने पुलिस थाने में आवेदन तो दे दिया है। लेकिन पुलिस ने उनसे प्रकरण दर्ज करने के लिए जांच के दस्तावेज मांगें हैं जो अभी तक उपलब्ध नहीं कराए गए हैं जिससे साफ है कि जेई संतोष चंदेल ठेकेदार रूपेश गव्हाड़े को बचाने में लगे हुए हैं।

Also Read – Electricity Bill Free – इस डिवाइस के इस्तेमाल से फ्री हो जाएगी बिजली, इस तरह लगाए  

उत्तर संभाग के डीजीएम हितेश सिंह वशिष्ठ ने बोरदेही के बामला गांव में बिना अनुमति के ट्रांसफार्मर लगाने के मामले की जांच कर रहे हैं। जांच के दौरान इस मामले में प्रथम दृष्टया पेटी कांट्रेक्टर रूपेश गव्हाड़े दोषी पाए गए हैं। श्री वशिष्ठ ने सांध्य दैनिक खबरवाणी को बताया था कि रूपेश गव्हाड़े के खिलाफ बिजली कंपनी(MPEB Department) एफआईआर करा रही है। इसी को लेकर बोरदेही के जेई संतोष चंदेल ने पुलिस थाने में आवेदन दिया है।

Also Read – Gold Jewellery Bill In 1959 – कभी इतना सस्ता हुआ करता था सोना, 64 साल पुराना बिल हुआ वायरल   

बोरदेही थाना प्रभारी मुकेश सिंह ठाकुर ने बताया कि पेटी कांट्रेक्टर रूपेश गव्हाड़े के खिलाफ कुछ दिनों पहले आवेदन दिया गया है। श्री ठाकुर का कहना है कि बिजली कंपनी(MPEB Department) के जेई से इस मामले में विभाग के द्वारा की गई जांच का प्रतिवेदन, पंचनामा और भी संबंधी दस्तावेज पुलिस को उपलब्ध कराने की बात कही गई थी। इन दस्तावेजों के मिलने के बाद ही पुलिस एफआईआर दर्ज करेगी। श्री ठाकुर का कहना है कि बिजली कंपनी ने आवेदन देने के कई दिनों बाद तक दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए हैं जिससे मामला विचाराधीन पड़ा है।

Leave a Comment