MP Weather Update: भोपाल समेत इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट! जल्द मिलेगी गर्मी से राहत

By
On:
Follow Us

MP Weather Update: भोपाल समेत इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट! जल्द मिलेगी गर्मी से राहत, मध्य प्रदेश में सोमवार, 03 जून को दिनभर उमस और गर्मी का असर रहा, वहीं शाम को कई इलाकों में बारिश भी हुई. मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री दर्ज किया. वहीं, मंगलवार को मौसम खिली धूप और छांव वाला रहेगा. गरज और बारिश की आशंका जताई गई है…

ये भी पढ़े- Viral Accident Video: कोल्हापुर में तेज रफ्तार कार ने मचाया कहर! देखें दिल दहला देने वाला वीडियो

तेज गर्मी के बीच मध्य प्रदेश में लोगों को राहत मिल गई है. मानसून पूर्व गतिविधियों के चलते सोमवार को राजधानी भोपाल सहित कई शहरों में दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट आई है. वहीं, छत्तarpur के बिजावर और Niwari के पृथ्वीपुर सबसे गर्म शहर बने रहे. बिजावर में तापमान 45.8 डिग्री और पृथ्वीपुर में 45.5 डिग्री दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि एक दिन पहले केरल में दस्तक देने के बाद मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है. इस वजह से इसके समय पर प्रदेश में पहुंचने की उम्मीद है. फिलहाल चक्रवातीय परिसंचरण, ट्रफ लाइन और पश्चिमी विक्षोभ के कारण गरज और बारिश का दौर बन रहा है. यह अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा. तूफान और गरज की स्थिति मंगलवार यानी आज तक बनी रहेगी.

MP Weather Update: मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान

  • भोपाल – 42.5
  • इंदौर – 39.3
  • जबलपुर – 42.1
  • ग्वालियर – 44.0
  • उज्जैन – 42.5

MP Weather Update: 4 और 5 जून को तूफान, गरज और बिजली गिरने का येलो अलर्ट

मौसम विभाग भोपाल ने अगले दो दिनों के लिए मौसम अलर्ट जारी किया है, जिसमें 4 और 5 जून को प्रदेश के कुछ शहरों में तूफान और गरज की आशंका जताई गई है.

  • 4 जून को – श्योपुरकलां, शिवपुरी, अशोकनगर, मुरैना, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, पंधना, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, सागर
  • 5 जून को – श्योपुरकलां, शिवपुरी, अशोकनगर, मुरैना, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, पंधना, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन

ये भी पढ़े- iPhone की डिप्टो कॉपी है Realme का ₹9,999 वाला स्मार्टफोन, 5000mAh बैटरी के साथ दमदार फीचर्स

MP Weather Update: मध्य प्रदेश के 10 सबसे गर्म शहर

  • बिजावर – 45.8
  • पृथ्वीपुर – 45.5
  • खजुराहो – 45.0
  • शिवपुरी – 44.0
  • नौगांव – 44.0
  • दमोह – 43.6
  • सागर – 43.6
  • ग्वालियर – 43.5
  • रीवा – 43.4
  • गुना – 43.2

MP Weather Update: अगले 3 दिनों के लिए कैसा रहेगा मौसम

  • 4 जून को भी शहर में बारिश और तूफान का येलो अलर्ट जारी है.
  • 5 जून को मौसम partly sunny और partly cloudy रहेगा. इस वजह से दिन का तापमान 38 डिग्री तक आ सकता है।

6 जून को भी पारे में गिरावट होने का अनुमान है। धूप-छांव रहेगी।