MP Political News – भाजपा में परिवारवाद के आरोपों से बचना चाह रहे नेता पुत्र

खुलकर नहीं बोल रहे कि राजनीति में आएंगे

MP Political News – भोपाल – मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। इसी वर्ष के अंत तक प्रदेश को नई सरकार मिल जाएगी। 2003, 2008, 2013 में लगातार भाजपा सरकार वहीं 2018 में 15 महीने के िलए कांग्रेस सरकार और फिर भाजपा प्रदेश में राज कर रही है। लेकिन इस बार का चुनाव प्रदेश के प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए ही अपनी साख बचाए रखने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, इसीलिए दोनों ही पार्टी प्रदेश की 230 विधानसभाओं के भावी उम्मीदवार को लेकर फूंक-फूंककर कदम रख रही है और दोनों ही पार्टियां अपने पत्ते नहीं खोल रही है |

भाजपा लम्बे समय से कांग्रेस पार्टी पर परिवारवाद का आरोप लगाते रही है क्योंकि वास्तव में राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस में लगभग 50 वर्षों से एक ही परिवार का वर्चस्व है और विभिन्न प्रदेशों में भी प्रदेश के बड़े नेताओं के परिजन आगे बढ़ते रहे हैं, लेकिन इस बार भाजपा में भी मध्य प्रदेश में लगभग सभी बड़े दिग्गज नेताओं के पुत्र राजनीतिक पारी खेलने के लिए आतुर है और परिवारवाद के आरोपों से बचने के लिए सामाजिक और खेलकूद के आयोजनों के माध्यम से राष्ट्रीय नेताओं के सामने अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का प्रयास कर रहे हैं।

Also Read – Electricity Bill Free – इस डिवाइस के इस्तेमाल से फ्री हो जाएगी बिजली, इस तरह लगाए  

सबसे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय की बात करे तो उन्होंने पिता के विधानसभा क्षेत्र बुधनी की जिम्मेदारी संभाल रखी है। इसी के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन ग्वालियर और आसपास के क्षेत्रों में खेल संगठनों और खेल आयोजनों के माध्यम से सक्रिय है।

प्रदेश के सबसे वरिष्ठ विधायक एवं दिग्गज मंत्री तथा सागर जिले के एक छत्र नेता गोपाल भार्गव के पुत्र अभिषेक (दीपू) भार्गव भी लम्बे समय से पिता के विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न आयोजनों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं। इसी तरह से कांग्रेस से भाजपा में आए वरिष्ठ नेता और वर्तमान में शिवराज सरकार के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के अभिनेता पुत्र आकाश भी फिल्म इंडस्ट्री को छोड़कर पिता के विधानसभा क्षेत्र सुरखी पर ध्यान दे रहे हैं।

पिता के क्षेत्र में सक्रिय है पुत्र कार्तिकेय | MP Political News

शिवराज सिंह के पुत्र कार्तिकेय विधानसभा क्षेत्र बुधनी में केंद्र और राज्य सरकार की ओर से जारी विकास कार्यों की जानकारी देते हैं। 23 मई 1994 को जन्मे कार्तिकेय इन दिनों अपने पिता के विधानसभा क्षेत्र बुधनी में सक्रिय हैं। उनके दौरे लगातार चल रहे हैं। इस दौरान वे भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ मंच भी साझा करते हैं। उनसे चर्चा करते समय वे गंभीरता से अपनी बात रखते हैं और उनकी बात सुनते हैं।

Also Read – Optical Illusion Challenge – तस्वीर में छिपी बत्तख को 25 सेकंड में ढूंढकर दिखाने का चैलेंज  

क्षेत्र में घूम रहे ग्वालियर के ‘छोटे सिंधिया | MP Political News

राजनीति का क, ख, ग, घ अपने परिवार में दादा माधवराव, पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया की छत्रछाया में सीखते हुए धीरे-धीरे सार्वजनिक जीवन में दिखाई दे रहे महाआर्यमन सिंधिया का अपना एक अलग अंदाज है। लोगों से वन-टू-वन बात करते हुए पूछते हैं।

कैसे हो आप सब, ठीक हो उत्साहित हो मैं भी बहुत उत्साहित हूं। मैं आपसे मिलने आया हूं। बातचीत करने आया हूं। आप सबको समझने आया हूं। आप सब यहां आए, मुझसे मिलने आए हैं। इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद कहना चाहूंगा।

फिल्म इंडस्ट्रीज छोड़ पहुंचे पिता के क्षेत्र में

प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बेटे आकाश राजपूत इन दिनों मायानगरी छोड़ अपने पिता के विधानसभा क्षेत्र सुरखी के चक्कर काट रहे हैं। वे क्षेत्र में आकाश भैया के नाम से मशहूर हैं। उनके पिता पार्टी या सरकार के काम से ज्यादातर बाहर ही रहते हैं। ऐसे में सुरखी विधानसभा की जिम्मेदारी आकाश के भरोसे है। उनकी असल पहचान एक अभिनेता के तौर पर है। आश्रम और मिर्जापुर जैसी वेब सीरीज के साथ छोटे पर्दे पर आकाश अपने हुनर का लोहा मनवा चुके हैं। सामाजिक कार्यक्रम हो या राजनीति से जुड़ी कोई बैठक, आकाश हर जगह दिखते हैं।

Also Read – Gold Jewellery Bill In 1959 – कभी इतना सस्ता हुआ करता था सोना, 64 साल पुराना बिल हुआ वायरल   

अभिषेक भी धीरे-धीरे चढ़ रहे राजनीति की सीढ़ी | MP Political News

प्रदेश के दिग्गज मंत्री और 8 बार के विधायक गोपाल भार्गव के बेटे अभिषेक उर्फ दीपू भार्गव पिता की अनुपस्थिति में जनता की शिकायत सुनते हैं। अफसरों से बात करके उनका निदान कराते हैं। रहली विधानसभा में होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों में शिरकत भी करते हैं।

देवेन्द्र ने विरासत संभालने में पहला कदम आगे बढ़ाया | MP Political News

प्रदेश के दो बार प्रदेश अध्यक्ष रहे तथा वर्तमान में नरेन्द्र सिंह तोमर के सरकार में शक्तिशाली केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर इन दिनों ग्वालियर में राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्रमों में एक्टिव हैं।

भंडारे में पूड़ी परोस रहे हैं गृहमंत्री के बेटे, बोले- पार्टी की हजार आंखें सब देख रही हैं | MP Political News

शिवराज सरकार में गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बेटे डॉ. सुकर्ण मिश्रा (37) इन दिनों डबरा के साथ ही दतिया में सक्रिय नजर आ रहे हैं। वे राजनीतिक मंच पर तो दिख ही रहे हैं, सामाजिक और धार्मिक पंडाल पर भी पहुंच रहे हैं।

Source – Internet

Leave a Comment