MP Police – मध्यप्रदेश पुलिस की प्लाटून को गुजरात में मिला प्रथम पुरस्कार

MP Policeगुजरात के बाद में हुए राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की परेड में मध्यप्रदेश पुलिस की प्लाटून ने अन्य राज्य कैटेगिरी में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है। गुजरात के मुख्यमंत्री  भूपेंद्र भाई पटेल और पुलिस महानिदेशक आशीष भाटिया ने मध्यप्रदेश पुलिस प्लाटून को यह पुरस्कार प्रदान किया। पुलिस महानिदेशक, मध्यप्रदेश सुधीर कुमार सक्सेना ने इस पुरस्कार के लिए मध्यप्रदेश पुलिस की प्लाटून को बधाई दी है।

MP Police – मध्यप्रदेश पुलिस की प्लाटून को गुजरात में मिला प्रथम पुरस्कार

26 जनवरी को 74वें गणतंत्र दिवस समारोह की परेड में 25 प्लाटूनों ने हिस्सा लिया। जिसमें गुजरात पुलिस के अलावा बीएसएफ, इंडियन कोस्ट गार्ड एवं अन्य प्लाटूनों ने भी परेड में हिस्सा लिया। यह गर्व और हर्ष का विषय है कि गुजरात के बाहर से परेड में शामिल हुईं प्लाटूनों में मध्यप्रदेश पुलिस की प्लाटून को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ।

Also Read – Cobra Aur Billi Ka Video – नागराज को बिल्ली ने जड़ा जोरदार थप्पड़, कर दिया बुरा हाल  

MP Police – मध्यप्रदेश पुलिस की प्लाटून को गुजरात में मिला प्रथम पुरस्कार

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने डीजीपी / आईजी कॉन्फ्रेंस-2015 में आपस में पुलिस के बेहतर समन्वय के लिए गणतंत्र दिवस समारोह में पड़ोसी राज्यों की प्लाटून्स को शामिल करने पर बल दिया था। इसी तारतम्य में गुजरात में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह-2023 में गुजरात के अलावा अन्य प्लाटूनों को परेड में शामिल किया गया।

Leave a Comment