इंदौर ज़िले के भेरूघाट इलाके में सोमवार रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। ओंकारेश्वर से उज्जैन जा रही एक बस 20 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में तीन यात्रियों की मौके पर मौत हो गई जबकि नौ लोग गंभीर रूप से घायल हैं। बस में करीब 35 यात्री सवार थे। हादसा रात करीब 9:45 बजे हुआ जब बस चोरल से भेरूघाट की ओर चढ़ाई चढ़ रही थी।
ड्राइवर शराब के नशे में चला रहा था बस
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस का ड्राइवर नशे में था और तेज़ रफ्तार से बस चला रहा था। हादसे से कुछ ही मिनट पहले बस एक ढाबे पर रुकी थी, जहां ड्राइवर के शराब पीने की आशंका जताई जा रही है। हादसे के दौरान बस मोड़ पर पलटकर खाई में जा गिरी। आसपास के लोगों और अन्य वाहनों के ड्राइवरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और रस्सियों की मदद से यात्रियों को बाहर निकाला।
तीन की मौत, नौ घायल — घायलों का इलाज जारी
हादसे में पद्मा बाई (45), राहुल (25) और अनीता (पत्नी अशोक) की मौत हो गई। घायल यात्रियों को एमवाय हॉस्पिटल, इंदौर और मध्य भारत हॉस्पिटल, महू में भर्ती कराया गया है। घायलों में चिंतेश (47), सरला (45), प्रियांशु (17), नेहा (25), कबीर (13), अज़हर (35) समेत कई अन्य शामिल हैं। डॉक्टर अरविंद घनघोरिया और अस्पताल स्टाफ ने सभी घायलों के लिए इलाज की व्यवस्था की।
दो बहनों की मौत, रिश्तेदार बोले – ड्राइवर ने ली जानें
हादसे में जान गंवाने वाली दोनों महिलाएँ सगी बहनें थीं – अनीता और पद्मा। वे अपने जीजा चिंतेश और बहन सरला के साथ ओंकारेश्वर दर्शन के बाद घर लौट रही थीं। सरला ने बताया कि “ड्राइवर शराब के नशे में था और बहुत तेज चला रहा था। उसने रास्ते में ढाबे पर रुककर शराब पी, और 10 मिनट बाद बस खाई में जा गिरी।” परिवारजन अस्पताल में अपने प्रियजनों के शव देखकर फफक पड़े।
Read Also:हार्दिक अंदाज़ में छाईं कप्तान Harmanpreet Kaur, फैंस बोले – पांचवीं फोटो ने तो दिल ही जीत लिया!
मुख्यमंत्री ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को 2 लाख की सहायता राशि
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर हादसे पर दुख जताया। उन्होंने लिखा कि “इंदौर-महू के बीच बस दुर्घटना में तीन लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है।” मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए और घायलों का मुफ्त इलाज कराया जाए। उन्होंने मृतकों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।





