MP में लापरवाही के चलते: मध्यप्रदेश में लापरवाही परीक्षण का दौर जारी है। प्रदेश में महिला और बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना लागू की गई है। इस योजना के तहत ऐसे इनके माता-पिता का देहांत हो गया। उनके भरण-पोषण व्यवस्था सरकार द्वारा की जाती है। सरकार द्वारा 4000 की राशि हर महीने 1 साल तक बच्चों को उपलब्ध कराई जाती है। बच्चे और उनके संरक्षक के खाते हुए इसे संयुक्त रूप से भेजा जाता है।
MP में लापरवाही के चलते लिया गया तगड़ा Action Strong action taken due to negligence in MP

MP में लापरवाही के चलते लिया गया तगड़ा Action, 30 से भी ज्यादा लोगो को किया निलंबित 200 को नोटिस जारी,बरते सावधानी
रीवा : 11 परियोजना अधिकारी की 2-2 वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने का नोटिस
MP में लापरवाही के चलते इसी बीच रीवा में योजना के तहत वर्तमान में 29 बच्चों का ऑनलाइन पंजीकरण किया जा चुका है। रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प द्वारा पात्र बच्चों के सर्वेक्षण में रुचि ना लेने और बच्चों का ऑनलाइन पंजीयन ना करने पर अधिकारियों को फटकार लगाई गई है। इस दौरान महिला और बाल विकास विभाग के 11 परियोजना अधिकारी की 2-2 वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने के नोटिस दिए गए हैं। इसके साथ ही 3 दिन के अंदर उत्तर पेश करने के निर्देश दिए गए हैं।
30 से भी ज्यादा लोगो को किया निलंबित 200 को नोटिस जारी More than 30 people suspended, notice issued to 200

रीवा : 200 अधिकारी कर्मचारियों को नोटिस
MP में लापरवाही के चलते इसके अलावा बड़ी कार्रवाई रीवा जिले में की गई है। उच्च न्यायालय के प्रकरण में देर करने वाले अधिकारी कर्मचारी से नाराज रीवा कलेक्टर द्वारा एक साथ 200 अधिकारी कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया है। उच्च न्यायालय के विभिन्न प्रकरण में विलंब से जवाब जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर कॉस्ट अधिरोपित किए जाने के कारण विभिन्न विभाग के कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया है।रीवा के कलेक्टर मनोज पुष्प द्वारा जवाब दावा प्रस्तुत न करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। जिन अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया। उसमें अनुभागीय अधिकारी राजस्व के अलावा तहसीलदार, सीएमएचओ, बीएमओ, सीईओ, सीडीपीओ सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को शामिल किया गया है।
इंदौर : 24 छात्र निलंबित
MP में लापरवाही के चलते इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डे स्कॉलर और हॉस्टल के विद्यार्थियों के बीच बुधवार को विवाद बढ़ गया। जिसके मेडिकल कॉलेज के 24 विद्यार्थियों को 15 दिन के लिए निलंबित कर दिया गया है।
30 से भी ज्यादा लोगो को किया निलंबित 200 को नोटिस जारी More than 30 people suspended, notice issued to 200

छिंदवाड़ा : खेल परिसर अधीक्षक निलंबित
MP में लापरवाही के चलते इसके अलावा कार्रवाई छिंदवाड़ा जिले में की गई है। जहां जनजातीय कार्य विभाग के तमिला खेल परिसर अधीक्षक अनिल चौकीदार को सहायक आयुक्त ने एक आदिवासी खिलाड़ी छात्रा से अभद्र व्यवहार के मामले में निलंबित कर दिया है। 11 नवंबर को खेल परिसर अधीक्षक अनिल चौकीदार द्वारा मदिरा का सेवन कर आदिवासी खिलाड़ी छात्रा से दुर्व्यवहार किया गया। जिसकी शिकायत द्वारा प्राचार्य से की गई थी। जिसके बाद खेल परिसर अधीक्षक अनिल चौकीदार पर निलंबन की गाज गिरी है।
30 से भी ज्यादा लोगो को किया निलंबित 200 को नोटिस जारी More than 30 people suspended, notice issued to 200

30 से भी ज्यादा लोगो को किया निलंबित 200 को नोटिस जारी More than 30 people suspended, notice issued to 200
सीहोर : पांच पुलिसकर्मी निलंबित
MP में लापरवाही के चलते इसी बीच अन्य कार्रवाई सीहोर में की गई है। सीहोर के प्रसिद्ध देवी धाम सलकनपुर मां बिजासन मंदिर में देर रात लाखों की चोरी का मामला सामने आया था। जिसके बाद एसपी द्वारा पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था।सीहोर एसपी द्वारा 8वीं वाहिनी कंपनी विशेष सशस्त्र बल के पुलिसकर्मियों में प्रधान आरक्षक लाल सिंह के अलावा आलोक सिंह भदोरिया, श्याम सिंह मरकाम, गौरव गुर्जर और पुष्पराज शर्मा को निलंबित किया गया था। बता दे कि सलकनपुर देवी धाम के स्ट्रांग रूम में लगभग 10 लाख रूपए बोरी में भरकर नकाबपोश चोर गेट का दरवाजा तोड़कर भाग गए थे।